scorecardresearch
 

'ब्रेस्ट में पेन, थकान', रेडिएशन थेरेपी के बाद Chhavi Mittal का हुआ बुरा हाल, बताए साइड इफेक्ट्स

इस समय छवि मित्तल की रेडिएशन थेरेपी खत्म होने को है, लेकिन उनमें कई साइड इफेक्ट्स सामने आ रहे हैं. छवि मित्तल ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में इसके बारे में बताते हुए कहा, "मुझे ब्रेस्ट में दर्द महसूस होता है, जैसे-जैसे दिन निकलते हैं थेरेपी के, वैसे-वैसे यह दर्द बढ़ता जाता है."

Advertisement
X
छवि मित्तल
छवि मित्तल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेडिएशन थेरेपी के होते हैं कई साइड इफेक्ट्स
  • छवि मित्तल ने बताए

एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) काफी ब्रेव लेडी हैं. पिछले दिनों इन्होंने पोस्ट के जरिए फैन्स को ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की खबर दी थी. ऑपरेशन कराया और इससे मुक्त हुईं. अब यह रेडिएशन थेरेपी ले रही हैं और काम पर भी फोकस कर पा रही हैं. ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए और छवि मित्तल में यह साफ नजर आता है. कहना आसान होता है, 'चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा', लेकिन जब इसे असल लाइफ में अपनाने की बात आती है तो अच्छे-अच्छों के पसीने निकल आते हैं. कैंसर एक ऐसी समस्या है जो लोगों को तोड़ देती है. छवि मित्तल एकलौती ऐसी एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने ब्रेस्ट कैंसर से पॉजिटिवली डील किया है. 

Advertisement

छवि ने बताए साइड इफेक्ट्स
इस समय छवि मित्तल की रेडिएशन थेरेपी खत्म होने को है, लेकिन उनमें कई साइड इफेक्ट्स सामने आ रहे हैं. छवि मित्तल ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में इसके बारे में बताते हुए कहा, "मुझे ब्रेस्ट में दर्द महसूस होता है, जैसे-जैसे दिन निकलते हैं थेरेपी के, वैसे-वैसे यह दर्द बढ़ता जाता है. मैं बहुत जल्दी थकान महसूस करने लगती हूं. कई बार तो इसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पाती. सुबह ठीक होती हैं, क्योंकि रात में मैं भरपूर आराम कर लेती हूं, लेकिन शाम आते-आते मुझे थकावट महसूस होने लगती है. दर्द को दूर करने के लिए मैं पैरासिटामॉल की एक गोली ले लेती हूं, लेकिन इससे भी कुछ नहीं होता. मैं रेडिएशन थेरेपी सुबह में लेती हूं और वहां से सीधा काम पर चली जाती हूं. अगर मैं ज्यादा थकान महसूस करने लगती हूं तो मैं घर चली जाती हूं. कई दिन ऐसे भी होते हैं, जब मैं कम थकान महसूस करती हूं."

Advertisement

'इम्यूनिटी बहुत लो है, खुद को रेडियोथेरेपी के लिए कर रही हूं तैयार', ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर Chhavi Mittal की लेटेस्ट पोस्ट

रेडिएशन थेरेपी में खान-पान में क्या सुविधाएं बरतनी चाहिए? इसपर छवि मित्तल ने कहा, "मैं चीनी अपनी पूरी जिंदगी नहीं खा सकती हूं. न दूध और न ही डेरी प्रोडक्ट्स ले सकती हूं. बहुत थोड़ा सा पनीर लेने की इजाजत है मुझे. मैं रेड मीट नहीं खा सकती. स्विमिंग मैं कम से कम दो से तीन महीने नहीं जा सकती. कुछ भी भारी सामान नहीं उठा सकती. रनिंग और स्किपिंग भी नहीं कर सकती."

Chhavi Mittal ने फ्लॉन्ट किया कैंसर सर्जरी का निशान, बोलीं- कभी नहीं हटाऊंगी

छवि मित्तल ने कहा कि बस एक दिन और बचा है रेडिएशन थेरेपी का. यह खत्म हो जाएगी. 20 रेडिएशन थेरेपी हुई हैं. रेडिएशन थेरेपी होने में समय नहीं लगता, लेकिन यह एक पेशेंट से दूसरे पेशेंट पर भी निर्भर करता है. कई लोगों को जलन होती है, लेकिन मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ. मैं इस चीज में खुद को लकी मानती हूं. छवि मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर अपनी ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के स्कार्स दिखाती नजर आती हैं. 

Advertisement
Advertisement