scorecardresearch
 

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद टांकों का दर्द झेल रही हैं Chhavi Mittal, रिकवरी स्टेज का बताया स्ट्रगल

लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में छवि मित्तल ने अपने इस दर्द को बयां किया है. इसके साथ ही छवि मित्तल ने कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स को रिकवरी स्टेज के बारे में बताया है.

Advertisement
X
छवि मित्तल
छवि मित्तल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले महीने हुई ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी
  • दर्द में हैं छवि मित्तल, छवि ने लिखी पोस्ट

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) इस समय ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी रिकवरी पर हैं. हर दिन एक्ट्रेस इससे जूझ रही हैं. सर्जरी हुए एक महीना बीत चुका है, लेकिन एक्ट्रेस अभी तक इस प्रक्रिया का दर्द सहन कर रही हैं. लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में छवि मित्तल ने अपने इस दर्द को बयां किया है. इसके साथ ही छवि मित्तल ने कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स को रिकवरी स्टेज के बारे में बताया है. 

Advertisement

छवि ने शेयर की पोस्ट
छवि मित्तल ने बताया कि उन्हें जिम करना बेहद पसंद है, लेकिन वह दर्द के कारण यह रोज नहीं कर पा रही हैं. छवि मित्तल ने लिखा, "कल का दिन मेरा बहुत अच्छा नहीं रहा. मुझे हल्का बुखार था. गले में दर्द था. शरीर में दर्द था और सच कहूं तो तबीयत खराब होने से ज्यादा खराब मुझे इस तरह बीमार पड़ने का अफसोस होता है. मैं उठी और जिम गई. वापस आई. स्क्रिप्ट लिखी, अपने एक कैंसर सर्जन से मिलने गई, जिन्होंने मुझे कहा कि इसी तरह मैं हील होऊंगी. दिन मेरा अच्छा रहा."

कैंसर सर्जरी के बाद छवि मित्तल ने लिया नया हेयर कट, अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज

छवि मित्तल ने आगे लिखा कि मुझे बस एक टांके में काफी दर्द हो रहा है और उम्मीद करती हूं कि यह जल्दी खत्म हो जाए. जितनी मोबिलिटी मैं अपनी बेहतर करूंगी, उतनी ही जल्दी मेरा दर्द चला जाएगा. फिजियोथेरेपी मैं ले रही हूं. यह सोचती हूं कि छवि यह चला जाएगा. छवि तुझे अपने बच्चों को अपनी स्थिति के बारे में ठीक तरह से बताना होगा. छवि मित्तल का कहना है कि वह अपनी बेटी को नहीं बताना चाहतीं कि वह कितने दर्द में हैं. 

Advertisement

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले Chhavi Mittal ने हॉस्पिटल में किया डांस, लिखा- सर्जरी के लिए खुद को तैयार कर रही

छवि मित्तल ने आगे कहा मैंने अपनी बेटी को अपनी स्थिति के बारे में बताया. एक दिन मैं उसके साथ बैठी और उसको कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है. वह मुझे क्विज की तरह देख रही थी. दिमाग में बहुत से सवाल थे. वह जानना चाहती थी कि आखिर मुझे हुआ क्या है. मैंने उसको कहा कि समस्या है और मैं इसे फिक्स कर लूंगी. अगर मैं कुछ दिन नहीं दिखी तो उसे चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि वह नानी के साथ रह सकती है. मुझे नानी के साथ देखने आ सकती है. वह कैंसर के बारे में जानती है, क्योंकि मैंने खुद अपनी नानी को कैंसर में खोया है. मेरी बेटी ने कहा कि मम्मी, क्या यह वही है? मैंने कहा, हां. और वह रोने लगी.

 

Advertisement
Advertisement