scorecardresearch
 

Chhavi Mittal ने फ्लॉन्ट किया कैंसर सर्जरी का निशान, बोलीं- कभी नहीं हटाऊंगी

छवि मित्तल ने बताया है कि कई लोग उनकी कैंसर सर्जरी के निशान को देखने के बाद डर जाते हैं. फोटोज के साथ के छवि ने एक लम्बी पोस्ट लिखी है. छवि लिखती हैं, 'निशान, आप एक शख्स के शरीर पर देख सकते हैं, लेकिन उसकी आत्मा पर नहीं देख सकते.'

Advertisement
X
छवि मित्तल
छवि मित्तल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छवि ने फ्लॉन्ट किया निशान
  • करवाई थी ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी
  • बोलीं- कभी नहीं हटाएंगी

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल कैंसर को मात देने के बाद लगातार अपनी जर्नी को शेयर कर रही हैं. छवि को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई. अब अपनी सर्जरी की निशान को छवि मित्तल फ्लॉन्ट कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज को शेयर किया है. इन फोटोज में उनके निशान को साफ देखा जा सकता है.

Advertisement

छवि ने फ्लॉन्ट किया निशान 

छवि मित्तल ने बताया है कि कई लोग उनकी कैंसर सर्जरी के निशान को देखने के बाद डर जाते हैं. फोटोज के साथ के छवि ने एक लम्बी पोस्ट लिखी है. छवि लिखती हैं, 'निशान, आप एक शख्स के शरीर पर देख सकते हैं, लेकिन उसकी आत्मा पर नहीं देख सकते. कल जब मैंने हिम्मत करके इस निशान को फ्लॉन्ट किया तो कई लोग थे जो इसे देखकर डर गए. मैं कहती हूं कि अगर आपको इसे देखकर डर लगता है तो सोचिए मुझे कैसा लगता होगा, जिसे ये निशान मिला है.'

आगे छवि मित्तल लिखती हैं, 'एक मर्द असली मर्द नहीं है अगर वो नीचे देखकर एक महिला के शरीर की प्रशंसा करता है. लेकिन उस शरीर को पाने के लिए महिला के एफर्ट्स को एप्रिशिएट नहीं करता. कुछ लोगों ने मुझसे यह भी पूछा है कि क्या मैं अपना यह निशान लेजर से हटवाऊंगी और मैंने कहा कभी नहीं.'

Advertisement

महिमा चौधरी को किया सपोर्ट

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी अपनी ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई का खुलासा किया था. इसके बाद उन्होंने अपने बाल्ड लुक के बारे में भी बात की. छवि ने महिमा को सपोर्ट करते हुए उनके साथ खिंचवाया एक फोटो शेयर किया था. इस फोटो में छवि और महिमा को साथ में मुस्कुराते देखा गया था. छवि ने कहा था कि महिमा खुद को जितना बहादुर समझती हैं, असल में उससे कहीं ज्यादा बहादुर  हैं.

अप्रैल 2022 में छवि मित्तल ने अपने ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की बात को बताया था. इसके बाद उन्होंने अपना इलाज करवाया था. सर्जरी के एक दिन बाद ही छवि सैलून में बाल धुलवाने लगी थीं. कुछ दिन पहले उन्होंने बताया था कि वह अपने ट्रीटमेंट के समय में क्या डाइट ले रही थीं.

Advertisement
Advertisement