scorecardresearch
 

'चिड़ियाघर' सीरियल के 'मेंढक प्रसाद' का हुआ एक्सीडेंट, हालत गंभीर

मशहूर सीरियल 'चिड़ियाघर' में मेंढक प्रसाद की भूमिका निभाने वाले मनीष विश्वकर्मा इन दिनों अस्पताल में कोमा में हैं. मुंबई में आरए कॉलोनी के पास मनीष की बाइक को एक बस से टक्कर लगी जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं. 

Advertisement
X
मनीष विश्वकर्मा
मनीष विश्वकर्मा

मशहूर सीरियल 'चिड़ियाघर' में मेंढक प्रसाद की भूमिका निभाने वाले मनीष विश्वकर्मा इन दिनों अस्पताल में कोमा में हैं. मुंबई में आरए कॉलोनी के पास मनीष की बाइक को एक बस से टक्कर लगी जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं. 

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के अनुसार, अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने बताया कि मनीष हमेशा ही सेट पर समय पर पहुंचता था लेकिन उस दिन काफी देर तक जब वो शूटिंग के लिए नहीं आया तो प्रोडक्शन की तरफ से 20-25 बार फोन किए जाने पर पुलिस ने फोन उठाया और बताया कि उनका बाइक चलाते हुए सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया है और KEM अस्पताल में भर्ती हैं.

शिल्पा शिंदे के अनुसार, 'सरकारी अस्पताल KEM में अच्छी तरह से ट्रीटमेंट ना मिलने की वजह से अभी मनीष का ये हाल है.'

वही अभिनेत्री त्रिशिका त्रिपाठी का कहना है कि मनीष के साथ कोई भी नहीं होने के कारण सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने देरी की है. KEM अस्पताल के बाद मनीष को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां वह इस समय कोमा में है.

Advertisement

कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर शाह कहते हैं, 'जब मनीष को अस्पताल लाया गया तो वह बेहोश थे. अस्पताल आते ही उन्हें सांस के लिए सिस्टम पर रखा गया. उनके सि‍र पर भारी चोट आने की वजह से वह कोमा में हैं.

हमारी दुआएं हैं सबका मनोरंजन करने वाले मनीष जल्द ही स्वस्थ हो जाएं और फिर से सबका मनोरंजन करते हुए नजर आए.

Advertisement
Advertisement