scorecardresearch
 

जानें 'डांस + सीजन 2' में क्या सरप्राइज लेकर आने वाले हैं रेमो डिसूजा

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अब जल्द ही 'डांस + सीजन 2' को होस्ट करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
रेमो डिसूजा
रेमो डिसूजा

Advertisement

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, राघव जुयाल के साथ आने वाले शो 'डांस + सीजन 2' के कुछ एपिसोड होस्ट करते नजर आएंगे.

रेमो ने कहा, 'इस बार सीजन 2 में दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज है. मैंने बहुत-सी योजनाएं बनाई हैं और मेजबानी उनमें से एक है. राघव और मेरे बीच पर्दे पर और इसके पीछे भी गजब का तालमेल है. जाहिर है बहुत मजा आने वाला है.'

उन्होंने कहा, 'राघव को उनकी कॉमेडी के लिए जाना जाता है. जब दोनों साथ होंगे तो यकीनन हम स्टेज पर आग लगा देंगे.' बता दें कि डांस शो के नए सीजन का प्रसारण जल्द ही टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा.

Advertisement
Advertisement