scorecardresearch
 

58 की उम्र में एक्ट्रेस की जबरदस्त फिटनेस, वर्कआउट वीडियो देख उड़ेंगे होश

अनीता राज को फिटनेस से काफी लगाव है. अब इसे ही उनकी खूबसूरती का राज भी कहा जा सकता है. वे अपनी हेल्थ और खान पान का बेहद ख्याल रखती हैं. तभी तो इस उम्र में भी इतनी जवां और खूबसूरत नजर आती हैं. 

Advertisement
X
अनीता राज
अनीता राज

कलर्स के पॉपुलर शो छोटी सरदानी में कुलवंत कौर ढिल्लन का किरदार निभाने वाली अनीता राज की फिटनेस जबरदस्त है. अनीता के वर्कआउट वीडियोज फिटनेस के लिए मोटिवेट करते हैं. 58 साल की उम्र में जिस तरह अनीता ने खुद को फिट रखा है वो काबिलेतारीफ है. अनीता का नया वर्कआउट वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement

अनीता का वर्कआउट वीडियो वायरल

अनीता इस वीडियो में हैवी वेट उठाती, पुशअप्स करती नजर आ रही हैं. अनीता की टोन्ड बॉडी इस बात का सबूत है कि उन्होंने इसे हासिल करने के लिए कितनी मेहनत की होगी. अनीता इससे पहले भी अपने वर्कआउट वीडियोज शेयर करती आई हैं. अनीता की ऐसी फिटनेस उनके फैंस को भी हैरान कर रही है. अनीता राज के इस वर्कआउट वीडियो पर लोग वंडरफुल, सुपरब जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. अनीता अपनी जबरदस्त फिजीक से फैंस को फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं.

ड्रग्स केस में फंसे सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, शादी का हवाला देकर मांगी जमानत
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anita Raaj (@anitaraaj)

अनीता राज को फिटनेस से काफी लगाव है. अब इसे ही उनकी खूबसूरती का राज भी कहा जा सकता है. वे अपनी हेल्थ और खान पान का बेहद ख्याल रखती हैं. तभी तो इस उम्र में भी इतनी जवां और खूबसूरत नजर आती हैं. 

Advertisement

सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द दो बड़ी फिल्मों का ऐलान करेंगे सुल्तान
 

अनीता कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इन दिनों वे सीरियल छोटी सरदारनी में नजर आ रही हैं. उनके रोल को शो के दर्शक काफी पसंद करते हैं. सीरियल में अनीता महर की मां और शरब की सासू मां का रोल अदा कर रही हैं. अनीता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. शूटिंग सेट से वे अपनी गॉर्जियस तस्वीरें भी शेयर करती हैं.

 

Advertisement
Advertisement