वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में गुनगुनाते और डांस करते देखा जाएगा. गेल ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल के शो के लिए शुक्रवार रात शूटिंग की, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड गायक मीका सिंह और कनिका कपूर भी शामिल थे.
सेट से एक सूत्र ने कहा, 'तीनों ने मंच पर खूब मस्ती की . हर किसी को फील्ड में डांस के लिए गेल के प्यार के बारे में पता है. उन्होंने शो पर कई बॉलीवुड गानों पर डांस किया.'
सूत्र ने बताया, 'उन्होंने भांगड़ा भी किया. इसके अलावा उन्होंने गाना भी गाया और क्रिकेट भी खेला.' कपिल ने शनिवार को ट्वीट के जरिए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे पागल दोस्त क्रिस गेल से मिलिए, 'सिक्स मशीन', लेकिन मैं 'द कपिल शर्मा शो' में गेंद का सामना नहीं कर सका.'
Meet my new mad friend @henrygayle SIX MACHINE 🏏 but couldn't face my bowling 😂 in #tkss upcoming episodes pic.twitter.com/hJ8HvU0apG
— KAPIL (@KapilSharmaK9) May 21, 2016
गेल को वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले 'द कपिल शर्मा शो' में ड्वेन ब्रावो और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ियों को भी देखा जा चुका है.