scorecardresearch
 

CID एक्टर Hrishikesh Pandey के साथ लूटपाट, कैश-क्रेडिट कार्ड सब चोरी, बोले- शो में इंस्पेक्टर बना था, अब मुझे ही लूट लिया

CID के एक्टर ऋषिकेश पांडे के साथ चोरी की वारदात हुई है. ऋषिकेश अपने परिवार के साथ मुंबई की सैर पर निकले थे. बस में उनका जरूरी सामान चोरी हुआ. जिसे उन्होंने एक स्लिंग बैग में रखा था. पुलिस इस केस की जांच कर रही है. ऋषिकेश पांडे एक्टिंग में सक्रिय हैं. ये कई शोज में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
X
ऋषिकेश पांडे
ऋषिकेश पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CID में दिखे थे ऋषिकेश पांडे
  • धर्म योद्धा गरुड़ में आ रहे नजर
  • ऋषिकेश पांडे के साथ चोरी की वारदात

रील लाइफ में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल करने वाले एक्टर के साथ जब रियल लाइफ में लूटपाट होती है, तो शाॉकिंग ही लगता है. ऐसा ही कुछ CID फेम एक्टर ऋषिकेश पांडे के साथ हुआ है. बस में ट्रैवल करते हुए उनके पैसे, डॉक्यूमेंट और बाकी जरूरी चीजें चोरी हो गईं.

Advertisement

CID एक्टर संग हुई लूटपाट
पॉपुलर शो CID में ऋषिकेश पांडे ने इंस्पेक्टर सचिन का रोल प्ले किया था. ऋषिकेश अपने परिवार के साथ मुंबई की सैर पर निकले थे. इसके लिए एक्टर ने AC बस ली थी. इसी बस में उनका जरूरी सामान चोरी हुआ. उन्होंने एक स्लिंग बैग कैरी किया था, उसे चोरों ने लूट लिया. ऋषिकेश पांडे ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ये वारदात 5 जून को हुई थी. मैं और मेरा परिवार एलिफेंटा केव्स (गुफाएं) घूमने गया था. हमने कोलाबा से Tardeo के लिए बस ली. 

Justin Beiber का चेहरा हुआ खराब, Munawar Faruqui ने उड़ाया मजाक, यूजर्स बोले- तुम कितने जाहिल हो?

ऋषिकेश पांडे ने बयां किया दर्द
''ये AC बस थी. हम शाम को 6.30 बजे बस में चढ़े. जैसे ही मैं बस से उतरा, मैंने अपना स्लिंग बैग चैक किया. तब मैंने पाया कि कैश, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कार बुक्स सब मिसिंग थे. मैंने कोलाबा और मलाड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. चूंकि मैंने CID इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था. ये अब मजाक बन गया है. कैसे शो में लोग हमारे पास केस लेकर आते थे और हम उन्हें सुलझाते थे. रियल लाइफ में भी लोग मेरे पास अपने इश्यू लेकर आते हैं और उन्हें सुलझाने में मैं मदद करता हूं. अब देखिए मुझे ही लूट लिया गया है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि पुलिस इस केस को क्रैक कर ले.''

Advertisement

Who is Siddhanth Kapoor? फ्लॉप हीरो हैं सिद्धांत कपूर, 9 साल के करियर में नहीं मिली कोई हिट, अब ड्रग्स केस में फंसे

टीवी एक्टर ऋषिकेश पांडे को जून में CID को-एक्टर्स की रीयूनियन पार्टी में देखा गया था. इसमें दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, दिनेश Phadnis, श्रद्धा मुसले, जाह्नवी चेड्ढा, अजय नागर्थ भी नजर आए थे. इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. ऋषिकेश पांडे एक्टिंग में सक्रिय हैं. ये कई शोज में नजर आ चुके हैं. इनमें ये रिश्ता क्या कहलाता है, पोरस, धर्म योद्धा गरुड़, अदालत, सावधान इंडिया जैसे शोज  शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement