scorecardresearch
 

'ACP प्रद्युमन' का खुलासा, अगले महीने से वापस आ रहा है CID

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय सीरियल CID अगले महीने से एक बार फिर वापस आ रहा है. इस बात खुलासा 'एसीपी प्रद्युमन' ने किया है.

Advertisement
X
शिवाजी साटम
शिवाजी साटम

Advertisement

टीवी का सबसे मशहूर क्राइम थ्रिलर शो CID जून से एक बार फिर सोनी चैनल पर वापसी करने जा रहा है. इस बात का खुलासा सीरियल में 'एसीपी प्रद्युमन' का किरदार निभा रहे शिवाजी साटम ने हाल ही में इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान किया.

'एसीपी प्रद्युमन' ने बताया कि यह शो नए अवतार में 4 जून से सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. बता दें 21 जनवरी 1998 में शुरू हुए इस शो ने दिसंबर में अपने 18 साल पूरे कर लिए हैं. एसीपी ने बताया कि शो में कुछ बदलाव नजर आएंगे जिसकी जानकारी वह अभी नहीं दे सकते. हालांकि शो में किसी भी नए कलाकार की एंट्री नहीं होगी.

हाल ही में सीआईडी की पूरी टीम ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ शो के प्रमोशन के लिए शूटिंग की. यह खास एपिसोड इस शनिवार यानी 28 तारीख को प्रसारित किया जाएगा जिसमें सीरियल के सभी कलाकार कपिल की टीम के साथ मस्ती करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement