कुछ महीने पहले कलर्स चैनल और दर्शकों के फेवरेट कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच कुछ अनबन हो गई थी. इस वजह से कलर्स ने कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को रिप्लेस कर उसकी जगह 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' शुरू कर दिया था.
लेकिन अब मतभेदों के बावजूद कलर्स 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के पुराने एपिसोड्स को रविवार को फिर से टेलिकास्ट कर रहा है. कहा जा रहा है कि कलर्स ने यह कदम रविवार को अपनी घटती टीआरपी को देखते हुए उठाया है.
दरअसल कई दिनों से रविवार को स्टार प्लस और सोनी टीवी की टीआरपी कलर्स से ज्यादा आ रही थी. रविवार की दोपहर को स्टार प्लस पर 'साथ निभाना साथिया', 'दीया और बाती हम', 'जाना ना दिल से दूर' और 'हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें' जैसे सीरियल्स टेलिकास्ट करता है. वहीं सोनी पर 'द कपिल शर्मा शो' नम्बर वन बना हुआ है. यही वजह है कि कलर्स को 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के एपिसोड्स को टेलिकास्ट करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि यह शो दर्शकों के बाच काफी लोकप्रिय था. शायद कलर्स को अपनी टीआरपी बढ़ाने का यही तरीका सही लगा.