इस साल के आईफा अवार्ड्स मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होंगे और इन्हें कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. यह पुरस्कार समारोह इस साल जून में होंगे.
कलर्स के सीईओ राज नायक बताते हैं, 'पिछले कुछ सालों में आईफा अवार्ड्स वैश्विक स्तर पर पहचान बना चुके हैं. कलर्स के इनके साथ जुड़ने से हमारे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बेहतरीन पल दिखाने का मौका मिल सकेगा.'
विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सबास जोसेफ के मुताबिक, 'इस बार हम इन अवार्ड्स को और खास बनाने की कोशिश करेंगे.' लोकप्रियता के पायदान पर दौड़ते कलर्स चैनल ने इसके साथ ही एक बाजी और मार ली है.