scorecardresearch
 

'नागिन 2' में हीरो, घर में पापा बनेंगे करनवीर

करनवीर बोहरा टीवी के हॉटेस्‍ट स्‍टार्स में से एक हैं. वे 'नागिन 2' में लीड रोल निभाएंगे. पर अब उनके पास सेलिब्रेशन करने का एक बहाना और है.

Advertisement
X
करनवीर और टीजे
करनवीर और टीजे

Advertisement

करनवीर बोहरा जल्‍द ही 'नागिन 2' में लीड रोल में नजर आएंगे. इसे लेकर वे काफी उत्‍साहित हैं. पर अब उनके पास सेलिब्रेशन करने का एक बहाना और है. दरअसल वे जल्‍द ही पापा बनने वाले हैं. जी हां, सही पढ़ा आपने. करनवीर रियल लाइफ में पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्‍नी टीजे सिद्धू प्रेग्नेंट हैं और वे नवंबर में बच्‍चे को जन्‍म देंगी.

करनवीर इतने उत्‍साहित हैं कि उन्‍होंने टीजे के साथ एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है. इसमें टीजे बेबी बंप के साथ दिख रही हैं.करनवीर ने लिखा, 'यह पहली फोटो है जिसे मैं टीजे के बेबी बंप के साथ पोस्‍ट कर रहा हूं. जैसे-जैसे समय पास आ रहा है मेरे दिल की धड़कन बढ़ रही है. मुझे नहीं पता कि मैं डैड का रोल कैसे निभाउंगा. मुझे बच्‍चा इसलिए चाहिए था क्‍योंकि मुझे बच्‍चों से बहुत प्‍यार है.'

टीजे ने भी इंस्‍टाग्राम पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की है. बता दें कि करनवीर और टीजे की 10 साल पहले शादी हुई थी.

Advertisement

करनवीर ने शेयर की ये तस्‍वीर

This is the first picture I'm posting with the baby bump... As the days get closer my heart skips a beat. Becoming a dad is something I never thought of, I always felt that I want kids coz I love then so much . Now it's dawning dawning upon me that a child doesn't only give birth to a mother but even a dad is born. @bombaysunshine and me we both still don't feel like parents or "mom" & "dad" in the making.... We have always felt that parents only mean our respective mum n dad😋😋😋 now there will be a new entity calling us that...completely unfathomable so far. But we are ready and with the grace of God we will humbly receive the gift he gives us🙏. God bless all the new and going2be mum n dad's

A photo posted by करणवीर बोहरा (@karanvirbohra) on


Advertisement
Advertisement