करनवीर बोहरा जल्द ही 'नागिन 2' में लीड रोल में नजर आएंगे. इसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं. पर अब उनके पास सेलिब्रेशन करने का एक बहाना और है. दरअसल वे जल्द ही पापा बनने वाले हैं. जी हां, सही पढ़ा आपने. करनवीर रियल लाइफ में पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी टीजे सिद्धू प्रेग्नेंट हैं और वे नवंबर में बच्चे को जन्म देंगी.
करनवीर इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने टीजे के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें टीजे बेबी बंप के साथ दिख रही हैं.करनवीर ने लिखा, 'यह पहली फोटो है जिसे मैं टीजे के बेबी बंप के साथ पोस्ट कर रहा हूं. जैसे-जैसे समय पास आ रहा है मेरे दिल की धड़कन बढ़ रही है. मुझे नहीं पता कि मैं डैड का रोल कैसे निभाउंगा. मुझे बच्चा इसलिए चाहिए था क्योंकि मुझे बच्चों से बहुत प्यार है.'टीजे ने भी इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की है. बता दें कि करनवीर और टीजे की 10 साल पहले शादी हुई थी.
करनवीर ने शेयर की ये तस्वीर