कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो हुनरबाज को शुरू हुए अबी एक महीने भी नहीं बीते हैं और शो को काफी अच्छी व्यूअरशिप मिल रही है. कई सारे ओल्ड शोज पर ये नया शो भारी पड़ता नजर आ रहा है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि इस शो के माध्यम से कई सारे छोटी जगहों से बड़े टैलेंट निकलकर सामने आ रहे हैं, जो ना केवल जजेस को इंप्रेस कर रहे हैं, बल्कि ऑडियंस का दिल भी जीत रहे हैं. कलर्स ने शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर की बेटी अपने रैप से स्टेज पर आग लगाती नजर आ रही है.
ऑटो ड्राइवर की बेटी का रैप
लड़की का नाम सानिया मिस्त्री है. सानिया अभी उम्र में ज्यादा बड़ी नहीं हैं. मगर उनके हालात का दर्द उनके रैप में बखूबी नजर आता है. उनकी इस बात से जज मिथुन चक्रवर्ती भी काफी इंप्रेस नजर आए और उन्होंने सानिया की तारीफ की और कहा कि उनके गाने की लिरिक्स मिथुन दा के दिल में जा बसी है. मिथुन से ये कॉम्प्लिमेंट पाकर सानिया भी काफी इमोशनल नजर आईं. सानिया बस्ती में रहती हैं और उनके पिता पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं. घर में हमेशा पैसों की किल्लत रहती है.
अपने घर की मजबूरियों को ही सानिया ने अपनी ताकत बना लिया और एक से बढ़कर एक रैप लिखे. कलर्स ने वीडियो शेयर किया है जिसमें सानिया परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि- अपने हुनर से नाम रोशन करने का सपना लेकर आई है सानिया. क्या एक्साइटेड हैं आप उसकी ये जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने के लिए? देखिए हुनरबाज देश की शान हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे कलर्स पर.
Holi Song: होली के रंग में रंगे दिखे Pawan Singh-Tridha Choudhury, सॉन्ग को मिले इतने मिलियन व्यूज
जज बनी हैं परिणीति चोपड़ा
हुनरबाज शो को फैंस से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. शो में करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और सभी की चहेती परिणीति चोपड़ा जज के रोल में नजर आ रही हैं. परिणीति के जज बनने की खबर सामने आने के दौरान से ही फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए थे. परिणीति चोपड़ा की फैन फॉलोइंग देशभर में है और उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. फिल्मों की बात करें तो परिणीति चोपड़ा पिछली बार साइना नेहवाल बायोपिक में नजर आई थीं, जहां उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई थी. फिलहाल वे ऊंचाई मूवी का हिस्सा हैं.