scorecardresearch
 

Bigg Boss ने कलर्स की रेटिंग बढ़ाई, मगर नहीं बन पाए TRP के बिग बॉस

रियलिटी शो बिग बॉस की बदौलत कलर्स ने जीटीवी को मात तो दे दिया गया है. लेकिन टीआरपी का सरताज बनने में नाकाम रहा है. दर्शकों की संख्या बढ़ने से स्टार प्लस ने अपने शीर्ष पायदान को और मजबूत कर लिया है.

Advertisement
X
बिग बॉस 8 का एक सीन
बिग बॉस 8 का एक सीन

रियलिटी शो बिग बॉस की बदौलत कलर्स ने जीटीवी को मात तो दे दिया गया है. लेकिन टीआरपी का सरताज बनने में नाकाम रहा है. दर्शकों की संख्या बढ़ने से स्टार प्लस ने अपने शीर्ष पायदान को और मजबूत कर लिया है.

Advertisement

टैम मीडिया की तरफ से जारी 39वें हफ्ते (21–27 सितंबर 2014) के आंकड़ों के अनुसार एंटरटेनमेंट चैनलों में इस बार बदलाव देखने को मिला है. 39वें हफ्ते कलर्स ने अपने प्रतिद्वंद्वी चैनल जीटीवी को मात दी तो वहीं सोनी पल ने जिंदगी को पीछे छोड़ दिया.

बिग बॉस ने शुरुआती हफ्ते में 7.6 टीवीटी (टेलीविजन व्युअरशिप इन थाउजैंड) की रेटिंग जुटाई. इस वजह से 39वें हफ्ते की रेटिंग चार्ट में सबसे ज्यादा फायदा इसे हुआ. दूसरी ओर, जीटीवी न केवल एक पायदान फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया बल्कि रेटिंग में भी गिरावट दर्ज की है.

लाइफ ओके के दर्शकों की संख्या में भी इजाफा देखा गया है. फिलहाल चैनल चौथे नंबर पर है. इस बीच सब टीवी के दर्शकों की संख्या में गिरावट दर्ज की है जो पांचवें नंबर पर बरकरार है.

Advertisement
Advertisement