scorecardresearch
 

Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पूछा- लड़का होगा या लड़की? सेलेब्स ने दिया ये जवाब

बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए भारती और हर्ष नजर आए. बेबी बंप पर भारती और हर्ष ने हार्ट का पोज बनाकर फोटो क्लिक कराई. इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा- सैंटा आएगा या सैंटी? आपको क्या लगता है जल्दी कमेंट्स में बताओ.

Advertisement
X
हर्ष लिंबाचिया-भारती सिंह
हर्ष लिंबाचिया-भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारती सिंह ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
  • मां बनने वाली हैं भारती सिंह
  • भारती ने पूछा- बेटा होगा या बेटी

कॉमेडियन भारती सिंह को जबसे पता चला है कि वो मां बनने वाली हैं उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. यही हाल उनके पति हर्ष लिंबाचिया का भी है. दोनों ही अपने घर में आने वाले नन्हे मेहमान के स्वागत का इंतजार कर रहे हैं. भारती और हर्ष इस बात को लेकर भी एक्साइटेड हैं कि उन्हें बेटा होगा या बेटी. कॉमेडियन ने अपनी नई पोस्ट में फैंस से इसे लेकर सवाल किया है.

Advertisement

भारती सिंह ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

भारती सिंह ने पति हर्ष संग तस्वीर शेयर की है. भारती ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है और सैंटा कैप भी. बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए भारती और हर्ष नजर आए. बेबी बंप पर भारती और हर्ष ने हार्ट का पोज बनाकर फोटो क्लिक कराई. इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा- सैंटा आएगा या सैंटी? आपको क्या लगता है जल्दी कमेंट्स में बताओ.

'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo की सेहत में सुधार, एक्सीडेंट के कई घंटों बाद आया होश, खतरे से बाहर
 

भारती की इस पोस्ट पर फैंस ही नहीं सेलेब्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक्टर करणवीर बोहरा ने कमेंट कर लिखा- मुझे सैंटी चाहिए. श्वेता पंडित ने लिखा- आपके चेहरे को देखकर मुझे लगता है लड़का होगा. चलो देखते हैं. विंदू दारा सिंह कहते हैं- खुशियां पक्की है क्योंकि इस घर में हमेशा खुशी और आशीर्वाद बना रहेगा. आरती सिंह, अर्जुन बिजलानी ने कहा कि उन्हें सैंटी चाहिए.

Advertisement

क्रिकेट-कहानी-कास्ट सब दमदार, लेकिन नहीं हो पाई '83' की नैया पार? ये हैं फिल्म के फेल होने की 5 वजहें
 

भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी पर पति हर्ष के रिएक्शन को बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे से ज्यादा इस बच्चे की मां हर्ष है. इस नए फेज को लेकर वो काफी एक्साइटेड है. मुझे काफी मूड स्विंग्स हो रहे हैं. लेकिन हर्ष मुझे पैंपर कर रहा है. मेरी एक्स्ट्रा केयर कर रहा है. ये खूबसूरत और चैलेंजिंग फेज है.

 

Advertisement
Advertisement