scorecardresearch
 

Bharti Singh share pregnancy experience: प्रेग्नेंसी टाइम नहीं आसान, भारती बोलीं- 'कभी-कभी महसूस होती है घुटन'

शादी के तीन साल बाद हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह मां-पिता बनने के लिये तैयार हैं. कुछ वक्त पहले ही कपल ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को फैंस से शेयर किया था. जल्द ही भारती और हर्ष की जिंदगी में नन्हा सा मेहमान दस्तक देने वाला है, जिसके बाद उनका घर बच्चे की किलकारियों से गूंज उठेगा.

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किस टेंशन में हैं भारती सिंह?
  • भारती ने काम से लिया ब्रेक
  • सबको हंसाने वाली भारती हो गई हैं चिड़चिड़ी

कुछ चीजें उतनी भी आसान नहीं होती हैं, जितनी हमें दूर से दिखती हैं. अब कॉमेडियन भारती सिंह को ही ले लीजिये. भारती सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जिनके बारे में सोच कर ही चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है. सबसे अजीब बात ये है कि सबको हंसाने वाली भारती कभी-कभी काफी उदास हो जाती हैं. इतनी दुखी कि उन्हें घुटन महसूस होने लगती है. एक इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह ने खुद इस बात का जिक्र किया है. चलिये जानते हैं कि आखिर कॉमेडियन भारती सिंह के साथ ऐसा क्या हुआ, जो उन्होंने इतनी बड़ी बात कह दी. 

Advertisement

हंसती-खेलती भारती को है किस बात का डर?
शादी के तीन साल बाद हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह मां-पिता बनने के लिये तैयार हैं. कुछ वक्त पहले ही कपल ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को फैंस से शेयर किया था. जल्द ही भारती और हर्ष की जिंदगी में नन्हा सा मेहमान दस्तक देने वाला है, जिसके बाद उनका घर बच्चे की किलकारियों से गूंज उठेगा. महामारी के दौर में बच्चे की देख रेख करने के लिये भारती सिंह अपने खान-पान का खास ध्यान भी रख रही हैं. 

Sapna Chaudhary ने बनवाया किसके नाम का टैटू? पोस्ट में लिखा- कयामत से कयामत तक

हांलाकि, कोविडकाल में भारती सिंह को लॉकडाउन का डर भी सता रहा है. बॉलीवुडलाइफ से बातचीत के दौरान भारती सिंह ने बताया कि उन्हें कोविड के बढ़ते  केसेस से डर लगता है. अगर कोविड की वजह से लॉकडाउन लगा, तो वो बिना हाउसहेल्प के घर में पागल हो जायेंगी. कॉमेडियन का ये डर जायज भी है. प्रेगनेंसी में बिना हेल्पर के घर संभालना बहुत मुश्किल है. 

Advertisement

Chakda Xpress: Jhulan Goswami के लुक में Anushka Sharma, यूजर्स बोले- माफी मांगे कास्टिंग डायरेक्टर

क्यों होती है भारती को घुटन?
इस वक्त भारती सिंह का ध्यान सिर्फ उनके होने वाले बच्चे पर है. इसलिये उन्होंने काम से ब्रेक भी ले लिया है. ताकि वो घर पर रह कर अपना और आने वाला मासूम का ध्यान रख सकें. इस दौरान भारती सिंह को थोड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. भारती कहती हैं कि कभी-कभी वो काफी चिड़चिड़ी हो जाती हैं. यही नहीं, कई बार उन्हें घुटन तक महसूस होती है. भारती का कहना है कि कभी-कभी मैं अपनी भावनाओं को नहीं समझ पाती. असल में गर्भावस्था कठिन है. 

एक मां के दर्द को सिर्फ मां महसूस कर सकती हैं. हम यही उम्मीद करते हैं भारती और उनका होने वाला बच्चा स्वस्थ रहे. 

 

Advertisement
Advertisement