मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. द कपिल शर्मा शो के साथ वे एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. वे शो की शूटिंग के लिए मुंबई वापस आ चुके हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम में फोटो डाल इस बात की जानकारी साझा की.
View this post on Instagram
कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपने साथियों के साथ की फोटो शेयर की. फोटो में वे काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''डेढ़ महीने बाद वापस मुंबई. द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ फिर से आप लोगों को हंसाने का वक्त आ गया है.''
कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा हिमाचल प्रदेश स्थित मां बगलामुखी के दरबार दर्शन के लिए पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, यहां उन्होंने विशेष पूजा-अचर्ना कराई थी.
इसके अलावा कपिल ने टि्वटर पर अपने फैन्स को बताया था कि वे जल्द छोटे परदे पर लौट रहे हैं. कपिल ने लिखा था- जल्द वापस आ रहा हूं. वे सोनी टीवी पर अपना पॉपुलर रहा द कपिल शर्मा शो ला रहे हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से शादी की खबरों की भी पुष्टि कर दी है. दोनों दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपिल ने कहा- मेरी मां काफी समय से मुझे शादी करने के लिए कह रही हैं. मुझे भी अचानक ये अहसास हुआ कि मेरी उम्र भी बढ़ रही है. अभी डेट फिक्स नहीं हुई है मगर हम दिसंबर 2018 में शादी करेंगे.