scorecardresearch
 

मुंबई में ही है कॉमेडियन, अब शुरू करेंगे द कपिल शर्मा शो की शूटिंग

कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपने साथियों के साथ की फोटो शेयर की. फोटो में वे काफी खुश नजर आ रहे थे. कपिल ने कैप्शन में टीवी की दुनिया में वापसी की घोषणा की.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. द कपिल शर्मा शो के साथ वे एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. वे शो की शूटिंग के लिए मुंबई वापस आ चुके हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम में फोटो डाल इस बात की जानकारी साझा की.

View this post on Instagram

back in mumbai after one n half month.. now it’s time to make u people laugh with the new season of #TKSS 🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपने साथियों के साथ की फोटो शेयर की. फोटो में वे काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''डेढ़ महीने बाद वापस मुंबई. द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के साथ फिर से आप लोगों को हंसाने का वक्त आ गया है.''

Advertisement

कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा हिमाचल प्रदेश स्थ‍ित मां बगलामुखी के दरबार दर्शन के लिए पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, यहां उन्होंने विशेष पूजा-अचर्ना कराई थी.

इसके अलावा कपिल ने टि्वटर पर अपने फैन्स को बताया था कि वे जल्द छोटे परदे पर लौट रहे हैं. कपिल ने लिखा था- जल्द वापस आ रहा हूं. वे सोनी टीवी पर अपना पॉपुलर रहा द कपिल शर्मा शो ला रहे हैं.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से शादी की खबरों की भी पुष्टि कर दी है. दोनों दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपिल ने कहा- मेरी मां काफी समय से मुझे शादी करने के लिए कह रही हैं. मुझे भी अचानक ये अहसास हुआ कि मेरी उम्र भी बढ़ रही है. अभी डेट फिक्स नहीं हुई है मगर हम दिसंबर 2018 में शादी करेंगे.

Advertisement
Advertisement