scorecardresearch
 

पैचअप के बाद रोमांटिक हुए कॉमेडियन सिद्धार्थ, गर्लफ्रेंड ने किया Kiss

हाल ही में कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर का एक्स गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी से पैचअप हुआ है. सुबुही ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों रोमांस करते दिखते हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ सागर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ
सिद्धार्थ सागर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ

Advertisement

हाल ही में कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने अपने बर्थडे पर एक्स गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी से पैचअप की जानकारी दी थी. पैचअप के बाद दोनों की लव लाइफ कितनी खूबसूरत और रोमांटिक बीत रही है, इसका खुलासा सुबुही के इंस्टाग्राम से होता है.

सुबुही ने एक musically वीडियो शेयर किया है जिसमें वे और सिद्धार्थ क्वॉलिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. दोनों एकसाथ काफी खुश हैं. दोनों का ये रोमांटिक वीडियो चर्चा में है. वीडियो में सुबुही अपने कॉमेडियन बॉयफ्रेंड को किस करती नजर आ रही हैं.

'लापता' कॉमेडियन की जिंदगी में लौटा प्यार, 2 साल बाद GF से पैचअप

वीडियो पोस्ट करते हुए सुबुही ने कैप्शन लिखा- मुझे सिद्धार्थ को अपने साथ musically वीडियो बनाने को राजी करने के लिए बहुत सारी मेहनत करनी पड़ती है. सिद्धार्थ तुमने बढ़िया काम किया है.

Advertisement

It took so much of efforts to convince him to make a musically with me 😂 @sidharthsagar.official good job my boy 😝❤️ #TerMeraPyaar #musicallyindia

A post shared by Subuhi Joshi ( Essjay ) (@subuhijoshi_essjay) on

सिद्धार्थ इस साल मार्च में तब चर्चा में आए थे, जब उनकी दोस्त ने अपने फेसबुक पर उनके लापता होने की जानकारी दी थी. उसके बाद सिद्धार्थ ने मीडिया के सामने आकर अपने मेंटल असाइलम में होने की जानकारी दी थी.

सिद्धार्थ और सुबुही का प्यार लाइफ ओके के शो 'कॉमेडी क्लासेज' के दौरान शुरू हुआ था. हालांकि सिद्धार्थ की मम्मी को दोनों का रिश्ता पसंद नहीं था और उन्होंने सुबुही को कॉल कर के बहुत भला-बुरा कहा था. इसके बाद सुबुही ने सिद्धार्थ से ब्रेकअप कर लिया था.

'लापता' रहे कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की वापसी, मिला ये TV शो

बुरे दौर से गुजरने वाले स‍िद्धार्थ को दोबारा कॉमेडी शो में एंट्री मिल गई है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक स‍िद्धार्थ को जल्द शुरू होने वाले कॉमेडी सर्कस में काम करने का मौका मिल गया है. अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और एक बार फिर धमाकेदार वापसी को तैयार है.

Advertisement
Advertisement