scorecardresearch
 

शादी के 10 दिन बाद बढ़ीं सुगंधा की मुश्किलें, कोविड नियमों को तोड़ने पर शिकयत दर्ज

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट परमजीत सिंह ने बताया कि सुगंधा की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में लोगों की भीड़ नजर आ रही थी, जो कि कोविड के नियमों को ताक पर रखकर जुटाई गई है.

Advertisement
X
सुगंधा मिश्रा
सुगंधा मिश्रा

कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा म‍िश्रा ने हाल ही में बॉयफ्रेंड संकेत भोंसले से शादी की है. हालांकि अब वह इसकी वजह से बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं. खबर है कि सुगंधा मिश्रा के खिलाफ कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए शिकायत दर्ज की गई है. सुगंधा ने पिछले हफ्ते पंजाब के फगवाड़ा में संकेत संग एक रिजॉर्ट में शादी की थी. उनपर आरोप है कि उनकी शादी के समारोह में पाबंदी से ज्यादा भीड़ जुटी थी. सुगंधा के अलावा संबंधित रिजॉर्ट के प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. लेकिन इस मामले में क‍िसी को अब तक गिरफ्तार नहीं क‍िया गया है.

Advertisement

वीडियो वायरल पर शिकायत  

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट परमजीत सिंह ने बताया कि सुगंधा की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में लोगों की बड़ी भीड़ नजर आ रही थी, जो कि कोविड के नियमों के खिलाफ है. सुगंधा पर इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 188 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. बता दें कि 26 अप्रैल को क्‍लब कबाना र‍िजॉर्ट में सुगंधा मिश्रा ने अपने बॉयफ्रेंड डॉ. संकेत भोंसले से शादी की है. इस शादी में शरीक होने वाले सभी महमानों को 24 घंटे के ल‍िए क्‍वारनटीन किया गया था.

हाथ जोड़कर फिल्म RRR की टीम की गुजारिश, वैक्सीन लगवाएं-पहनें मास्क, Video

सुगंधा ने शादी से पहले द‍िए एक इंटरव्‍यू में बताया था कि वह अपनी शादी काफी धूमधाम से करना चाहती थीं. हालांकि कोरोना की वजह से उन्होंने एक प्राइवेट फंक्‍शन करना सही समझा. हालांकि शिकायत के मुताबिक इस शादी में 100 से ज्यादा लोग जमा थे. जबकि सरकार की तरफ से 40 से ज्यादा की भीड़ इकट्‌ठा होने पर पाबंदी थी. 

Advertisement

सुगंधा के टीवी करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से करियर की शुरुआत की थी. इसी शो से उन्हें पहचान मिली. बाद में सुगंधा मिश्रा ने कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो में काम किया. सुगंधा एक कॉमेडियन के साथ-साथ सिंगर भी हैं. सुगंधा के पति संकेत मिश्रा भी कॉमेडियन हैं और कपिल शर्मा के शो में नजर आ चुके हैं. 

इनपुट: सुकेत गुप्ता 

 

Advertisement
Advertisement