scorecardresearch
 

सलमान खान संग दोबारा काम करने पर क्या बोले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर?

सुनील का नया शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान जल्द स्टार भारत पर लॉन्च होने वाला है. ये उनका टीवी पर कमबैक शो है. इसमें सुनील ग्रोवर के साथ और भी जाने माने कॉमेडियन नजर आएंगे. वहीं शिल्पा शिंदे भी कॉमेडी का तड़का लगाती हुई दिखेंगी.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर-सलमान खान
सुनील ग्रोवर-सलमान खान

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सलमान खान के साथ फिल्म भारत में काम किया था. मूवी में दोनों जिगरी दोस्त बने थे. उनके काम को काफी पसंद किया गया था, साथ ही दोनों का बॉन्ड भी जबरदस्त दिखा. अब सुनील ग्रोवर का कहना है कि वे फिर से सलमान खान संग काम करना चाहते हैं.

Advertisement

सलमान संग फिर काम करने पर क्या बोले सुनील ग्रोवर?
एक इंटरव्यू में सलमान खान संग काम करने का अनुभव बताते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा- इतने बड़े स्टार और बैनर के साथ काम करने का शानदार एक्सपीरियंस रहा. हम दुनियाभर में घूमे. ये खूबसूरत अनुभव था. मालटा शूट के दौरान सलमान सर ने मेरी तस्वीरें खींची और अबू धाबी में भी. मैंने सेट पर रोजाना लंच और डिनर किया. ये खूबसूरत एहसास था.

सलमान के साथ दोबारा काम करने के बारे में पूछे जाने पर सुनील ने कहा- अभी तो कोई प्लान नहीं है. लेकिन जल्द ही कुछ सामने आएगा. मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगा. अगर वे मेरे साथ काम करना चाहे तभी. (हंसते हुए)

जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy birthday to the Sultan @beingsalmankhan Sir ! Aap jug jug jiyo! 🎉🎂

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Picture by 📸 @aliabbaszafar Sir.

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

सुनील के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका नया शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान जल्द स्टार भारत पर लॉन्च होने वाला है. ये उनका टीवी पर कमबैक शो है. इसमें सुनील ग्रोवर के साथ और भी जाने माने कॉमेडियन नजर आएंगे. वहीं शिल्पा शिंदे भी कॉमेडी का तड़का लगाती हुई दिखेंगी. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है जो कि लोगों को काफी पसंद आया.

तबाह हुआ विधवा महिला का घर तो सोनू सूद ने की ऐसे मदद, देखिए तस्वीरें

अब देखना होगा कि कपिल शर्मा के बिना सुनील ग्रोवर का ये शो कितना धमाल मचाता है. सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे पहले भी शो जियो धन धना धन में साथ काम कर चुके हैं. हालांकि इस शो को खासा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.


Advertisement
Advertisement