scorecardresearch
 

'शिल्पा की ऊंची पसंद निकली नीची, राज कुंद्रा पर एक्शन से साफ होगी समाज में गंदगी' बोले कॉमेडियन सुनील पाल

आजतक से बात करते हुए सुनील पाल ने ना सिर्फ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Lockdown to Unlock’ के बारे में बात की बल्कि राज कुंद्रा केस को लेकर भी अपनी राय जाहिर की. सुनील पाल कहते हैं कि ‘राज कुंद्रा केस उन सभी लोगों के लिए सबक है जो समाज में गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं फिर चाहे गंदी वेब सीरीज हो या फिर गंदी बातें करने वाले यूट्यूबर हों.

Advertisement
X
सुनील पाल, श‍िल्पा-राज कुंद्रा
सुनील पाल, श‍िल्पा-राज कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील पाल ने श‍िल्पा-राज केस पर की चर्चा
  • राज को बताया श‍िल्पा की खराब पसंद
  • मनोज बाजपेयी पर भी उठाई उंगली

श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर लगे पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने का आरोप सुर्ख‍ियों में है. हर जगह इस खबर की बात हो रही है. एक्टर और कॉमेडियन सुनील पाल ने भी श‍िल्पा और राज पर अपनी राय साझा की. साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Lockdown to Unlock’ पर भी चर्चा की. 

Advertisement

सुनील पाल कहते हैं कि ‘शिल्पा शेट्टी ने जब राज कुंद्रा से शादी की तो मुझे लगा था कि ऊंचे लोग, ऊंची पसंद लेकिन ये तो नीची पसंद निकली. जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं इसलिए फिलहाल मैं शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता हूं और उन्हें बेनिफ‍िट ऑफ डाउट देता हूं’. 

आजतक से बात करते हुए सुनील पाल ने ना सिर्फ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Lockdown to Unlock’ के बारे में बात की बल्कि राज कुंद्रा केस को लेकर भी अपनी राय जाहिर की. सुनील पाल कहते हैं कि ‘राज कुंद्रा केस उन सभी लोगों के लिए सबक है जो समाज में गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं फिर चाहे गंदी वेब सीरीज हो या फिर गंदी बातें करने वाले यूट्यूबर हों. 

पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा, लेकिन इस एक्टर को ट्रोल्स ने सुनाई खरी-खरी

Advertisement

दूसरे लोगों पर भी उठाई उंगली 

मैं तो कहता हूं कि राज कुंद्रा के साथ-साथ इन सभी लोगों की भी जांच होनी चाहिए, क्योंकि पिछले कुछ समय से समाज में काफी ज्यादा गंदगी हो गई है लेकिन अब राज कुंद्रा केस से लगता है कि बाकी लोगों का भी नंबर आएगा जो समाज को गंदा करने में लगे हैं’.

मनोज बाजपेयी को बताया गलत आदमी 

सुनील पाल ने खास तौर पर एक्टर मनोज बाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि ‘ मैं एक्टर मनोज वाजपेयी का नाम लेना चाहता हूं, उस इंसान को हमारे देश में कितना सम्मान मिला और कितने सारे अवॉर्ड्स मिले हैं लेकिन अगर आप उनकी वेब सीरीज देखें तो उन्होंने अपनी कई वेब सीरीज में गालियां दी हैं, सिर्फ इतना ही नहीं उनकी जो फिल्म थी ‘सात उचक्के’, उसमें भी काफी गालियां हैं, तो मुझे लगा कि यार ये कितना गलत आदमी है, मेरा मानना है कि एक अच्छा कलाकार एक अच्छा इंसान होता है और एक अच्छा इंसान कभी भी समाज को गंदा करने का काम नहीं करेगा. एक अच्छे और सच्चे कलाकार की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, अमिताभ बच्चन, जॉनी लिवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर. ’

Advertisement

सुपर डांसर 4 से गायब Shilpa Shetty, हिट शो की TRP पर पड़ेगा असर? 

सुनील की फिल्म में ये एक्टर्स 

सुनील पाल अगले महीने अपनी फिल्म ‘Lockdown to Unlock’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर दोनों सुनील पाल हैं, अपने प्रोड्क्शन हाउस के तहत बनने वाली इस फिल्म में सुनील पाल एक्टिंग भी कर रहे हैं. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सुनील पाल कहते हैं कि ‘ये एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है और इस फिल्म में मेरे अलावा,गणेश आचार्य, विजय पाटकर, अहसान कुरैशी, सलीम जैद्दी जैसे कई और मंझे हुए कलाकार हैं. इस फिल्म में कुल 5 गाने हैं और गाने बहुत ही अच्छे हैं. ये पांचों गाने देश के जाने माने सिंगर्स ने गाए हैं .’

 

Advertisement
Advertisement