कलर्स टीवी पर आने वाला शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' अब जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. जाहिर हैं शो के फैन्स इस खबर से खुश नहीं होंगे. लेकिन अच्छी बात यह है कि शो के दूसरे सीजन की वापसी जल्द होगी.
अनीता हसनंदानी जो इस शो का अहम हिस्सा हैं, ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के वापसी की ओर हिंट किया है. शो के एक ओर सदस्य करण वाही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सीजन 1 के खत्म होने की बात कही है.
शो की घटती टीआरपी और शो के फॉर्मेट से नाखुश सिलेब्स ही शो के बंद होने का कारण हैं. लेकिन लगता है सीजन 1 के खत्म होने से पहले ही प्रोड्यूसर्स ने सीजन 2 की तैयारी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स की माने तो 'ये है मोहब्बतें' की रूही यानी अदिति भाटिया को सीजन 2 के लिए अप्रोच किया गया है. अदिती ने Bollywood Life से कहा, 'हां, मुझे अप्रोच किया गया है लेकिन अभी तक कुछ कंफर्म नहीं है.'