scorecardresearch
 

कॉमेडियन सुनील पाल के खिलाफ डॉक्टर्स ने दर्ज करवाई शिकायत, जानें पूरा मामला

फेमस कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल के खिलाफ डॉक्टरों की एक संस्था ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. इस पर सुनील पाल ने कहा, ‘मैंने पर्सनली ये चीज महसूस की थी कि कुछ डॉक्टर कोरोना के नाम पर लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं और इसलिए मैंने डॉक्टरों को लेकर अभी कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था.'

Advertisement
X
सुनील पाल
सुनील पाल

कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने कोरोना काल में जिस तरह से डॉक्टर काम कर रहे हैं, उसके प्रति अपनी नाराजगी जाहित करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में सुनील पाल ने डॉक्टरों की कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठाए थे. जिसके बाद से ही सुनील पाल को फोन, मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए कई सारी धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं.

Advertisement

बता दें कि फेमस कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल के खिलाफ डॉक्टरों की एक संस्था ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. 

क्या है पूरा मामला?
आजतक से बात करते हुए सुनील पाल कहते हैं, ‘मैंने पर्सनली ये चीज महसूस की थी कि कुछ डॉक्टर कोरोना के नाम पर लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं और इसलिए मैंने डॉक्टरों को लेकर अभी कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें मैंनें ये बताया था कि कैसे 90 प्रतिशत डॉक्टर कोरोना के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं उसी से नाराज होकर डॉक्टरों की एक संस्था ने मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, मुझे लगता है कि कुछ डॉक्टरों ने मेरी बातों को अपनी EGO पर ले लिया है.’


ट्विटर ने किया कंगना रनौत को बैन तो इस ऐप के फाउंडर्स ने किया स्वागत, कहा- यह आपका घर है

Advertisement

'आपस में ये मामला निपट जाए तो बेहतर होगा'

सुनील पाल कहते हैं, ‘मेरे खिलाफ जो शिकायत दर्ज करवाई है, मैं चाहता हूं की आपसी बातचीत और प्यार-मोहब्बत से ये मामला हम लोग आपस में ही सुलझा लें, क्योंकि मैंने कोई गलत बात तो अपनी वीडियो में बोली नहीं है. इसलिए ना तो डॉक्टरों का दिल दुखे और ना ही मेरा दिल दुखे और आपस में ये मामला निपट जाए तो बेहतर होगा.’


विदेशी मूल की इन एक्ट्रेसेज का बॉलीवुड में जलवा, एक्टिंग-डांसिंग ही नहीं सिंगिंग का भी चलाया जादू

अपने वीडियो पर बात करते हुए सुनील पाल कहते हैं, 'डॉक्टरों पर बनाए मेरे वीडियो को देखकर लोगों के मिक्स रिस्पॉन्स आए हैं, कुछ लोगों ने मुझे सलाह दी है कि मेरा वीडियो सही है. इसलिए मुझे अपनी बात से पीछे नहीं हटना चाहिए. तो कुछ लोगों ने मेरे वीडिया को विरोध भी किया है.'

 

Advertisement
Advertisement