scorecardresearch
 

KBC की शूटिंग शुरू, सेट से अमिताभ बच्चन ने शेयर की PHOTOS

'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 9 जल्द ही आने वाला है और खबरें थीं कि इस बार अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट नहीं करेंगे. लेकिन अब खबर है कि इस शो को बिग बी होस्ट करेंगे हैं...

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाले हैं. खबर हैं कि वो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 9 होस्ट करते नजर आएंगे. जी हां, पिछले दिनों खबर थी कि ये शो अब ऐश्वर्या या फिर माधुरी होस्ट कर सकती हैं लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि अमिताभ बच्चन ही इसे होस्ट करेंगे.

आज अमिताभ ने शो के सेट से शूटिंग की फोटोज शेयर की हैं.

कुछ दिन पहले आई खबर के मुताबिक, ये कंफर्म हो गया हैं कि मुंबई के फिल्मसिटी में 'कौन बनेगा करोड़पति' शो का भव्य सेट बनाया जा रहा है. अमिताभ का ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शेड्यूल अगस्त और सितंबर तक चलेगा.

75 की उम्र के ऋषि के पिता बने अमिताभ, उम्र है 102 साल

बता दें कि साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत हुई थी. इस शो ने लोगों के दिलों पर राज किया ही कई लोगों की जिंदगी भी इस शो ने संवार दी. TRP की दौड़ में भी इस शो ने झंडे गाड़ दिए थे.

Advertisement

पिछले दिनों खबरें थीं कि 'कौन बनेगा करोड़पति' को इस बार नया होस्ट मिलने वाला है. खबरें यहां तक थीं कि रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करेंगे बाद में रिपोर्ट आईं कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन या माधुरी दीक्षित इस बार 'केबीसी' होस्ट कर सकती हैं.

कौन होस्ट करेगी KBC: अमिताभ की बहू ऐश्वर्या या माधुरी दीक्ष‍ित

'केबीसी' का अंतिम सीजन 2014 में आया था और अब शो के मेकर्स फिर से नया सीजन लाना चाहते हैं, जो प्राइम टाइम पर प्रसारित होगा.

Advertisement
Advertisement