scorecardresearch
 

विवाद में 'डेटिंग नेकेड', न्यूड दिखाने पर मॉडल ने ठोंका 60 करोड़ का मुकदमा

रियलिटी टीवी शो 'डेटिंग नेकेड' एक बार फिर से विवादों में है. अपने फॉरमेट को लेकर विवदों में रहे इस शो पर शो के ही एक कंटेस्टेंट ने करोड़ों रुपये का मुकदमा ठोंक दिया है. शो की प्रतिभागी मॉडल जेसी नीजविट्ज (28) का आरोप है कि उनके एक न्यूड सीन को बिना ब्लर किए प्रसारित कर दिया गया और यह उनके साथ धोखा है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

रियलिटी टीवी शो 'डेटिंग नेकेड' एक बार फिर से विवादों में है. अपने फॉरमेट को लेकर विवदों में रहे इस शो पर एक कंटेस्टेंट ने करोड़ों रुपये का मुकदमा ठोंक दिया है. शो की प्रतिभागी मॉडल जेसी नीजविट्ज (28) का आरोप है कि उनके एक न्यूड सीन को बिना ब्लर किए प्रसारित कर दिया गया और यह उनके साथ धोखा है. मॉडल ने वीएच-1 चैनल पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वायकॉम के साथ ही प्रोडक्शन कंपनी फायरलाइट एंटरटेनमेंट और लाइटहार्टेड एंटरटेनमेंट को मामले में आरोपी बनाया है.

Advertisement

विदेशी न्यूज वेबसाइट 'न्यूयॉर्क पोस्ट' की खबर के मुताबिक, जेसी ने बताया कि शो की शूटिंग मई में हुई थी. डेट के दौरान उन्होंने WWE स्टाइल में नेकेड कुश्‍ती की थी, जिसे 31 जुलाई को शो के तीसरे एपिसोड में प्रसारित किया गया. जेसी का आरोप है कि शो के प्रोड्यूसर ने उनसे कहा था कि प्रसारण के दौरान उनके प्राइवेट पार्ट्स को ब्लर कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मॉडल ने चैनल पर 60 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोंका है.

‘डेटिंग नेकेड’ में प्रतियोगियों की अजीब सी मुश्क‍िल

जेसी कहती है, 'मैं ठगी सी महसूस कर रही थी. मुझसे झूठ बोलकर चालाकी से काम निकलवाया गया. मेरा इस्तेमाल किया गया.' गौरतलब है कि एपिसोड के टेलिकास्‍ट होने के बाद यूट्यूब, ट्विटर और टंबलर पर भी जेसी का खूब मजाक बनाया गया.

Advertisement

बता दें कि 'डेटिंग नेकेड' में प्रतियोगी बिना कपड़ों के रहते हैं. जेसी शो के जिस सीन को लेकर विरोध कर रही हैं, उसमें उनसे डेट कर रहा शख्स समंदर किनारे रेत पर फुटबॉल फेंकता है और दोनों आपस में रेसलिंग करना शुरू कर देते हैं. जेसी का कहना है कि उनके माता-पिता और दादी ने भी यह सीन देखा है. शो ने उन्हें शर्मसार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement