scorecardresearch
 

'महाभारत' में नजर आए थे चेतन हंसराज, एक्टर ने शेयर किया पुराना वीडियो

महाभारत में टीवी एक्टर चेतन हंसराज ने भी काम किया था. ये उनका बतौर एक्टर पहला रोल था. चेतन हंसराज ने खुद इस बात का खुलासा किया है. चेतन ने बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में युवा बलराम का किरदार निभाया था. तब चेतन एक चाइल्ड आर्टिस्ट थे.

Advertisement
X
चेतन हंसराज
चेतन हंसराज

Advertisement

कोरोना वायरस के देखते हुए सरकार ने 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद दूरदर्शन ने दर्शकों का मनोरंजन ध्यान में रखते हुए रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण का पुन: प्रसारण शुरू किया था. इसके बाद बीआर चोपड़ा की धारावाहिक महाभारत का कई अन्य चैनल्स पर पुन: प्रसारण किया जा रहा है. दोनों ही हिट धारावाहिकों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.

अब दोनों की सीरियल की कास्ट भी काफी चर्चा में है, लेकिन क्या आपको पता है कि महाभारत में टीवी एक्टर चेतन हंसराज ने भी काम किया था. ये उनका बतौर एक्टर पहला रोल था. चेतन हंसराज ने खुद इस बात का खुलासा किया है. चेतन ने बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में युवा बलराम का किरदार निभाया था. तब चेतन एक चाइल्ड आर्टिस्ट थे. उन्होंने इसकी कुछ यादें भी शेयर की हैं.

Advertisement

चेतन हंसराज ने फैन्स के साथ इसका एक अनसीन वीडियो भी शेयर किया है. चेतन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'महाभारत में एक अभिनेता के रूप में मेरा पहला काम. क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि मैं कौन हूं.'-

View this post on Instagram

‪#Throwback to my first stint as an actor in Mahabharat.. can you’ll guess which one is me? #thursdaythoughts #throwbackthursday #thursday #mahabharat

A post shared by Chetan Hansraj (@chetan_hansraj) on

जब एथनिक लुक में गोल्डन टेंपल पहुंची थीं करीना, तस्वीर वायरल

सलमान के भांजा-भांजी की क्यूट फोटो वायरल, बहन को प्यार करते दिखे आहिल

चेतन हंसराज के अलावा सुमित राघवन ने भी महाभारत में सुदामा का किरदार निभाया था. सुमित, सुदामा के युवावस्था के किरदार में नजर आए थे. सुमित ने अपने इस किरदार पर काफी खुशी जताई थी और उन्होंने इंडिया टुडे से कहा था कि मुझे भी विश्वास नहीं था कि हम इतने बड़े सीरियल का हिस्सा बनने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement