scorecardresearch
 

रामायण की कास्ट को राजीव गांधी ने किया था सम्मानित, 'सीता' ने शेयर की तस्वीर

सोशल मीडिया पर अरुण गोव‍िल और दीपिका च‍िखल‍िया के हजारों फॉलोअर्स हैं. अब दीपिका ने अपने फैन्स के लिए एक खास तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. सरकार ने लॉकडाउन के साथ लोगों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा था. सरकार ने इसी क्रम में दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण का भी फैसला लिया था. दर्शकों ने भी रामानंद सागर के इस मास्टर पीस को खूब पसंद किया और टीआरपी के लिहाज से भी डीडी को काफी फायदा हो रहा है.

रामायण के पुन: प्रसारण के साथ ही इसके कलाकारों को लेकर चर्चाएं भी फिर से शुरू हो गईं. रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल और सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था. सोशल मीडिया पर दोनों के हजारों फॉलोअर्स हैं. अब दीपिका ने अपने फैन्स के लिए एक खास तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ये काफी पुरानी तस्वीर है और तब रामायण की शूटिंग चल ही रही थी, जब पूर्व प्रधानमंत्री गांधी ने रामायण की पूरी कास्ट को फोन कर बुलाया था. इस खास तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'यह पहली बार था जब हमें सम्मानित किया गया था. उस वक्त एहसास हुआ कि हम 'रामायण' जैसी विरासत का हिस्सा हैं. हमनें इतिहास रच दिया था. आज भी वो दिन आंखों के सामने ऐसे तैर जाता है जैसे अभी की बात हो. वो पल जब हमें पीएम से मिलने के लिए दिल्ली से फोन आया था.'

View this post on Instagram

This is the 1st time we were felicitated ....we realized we were a part of a legacy Ramayan ..we created history ...remember the day vividly when we got a call from delhi to meet the PM ...#rajivgandhi#feliciate#delhji#ramayan#ramayanworld#sagarworld#shivsagar#lockdowndisriessa

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

रामायण: रिपीट टेलीकास्ट में सीन्स काटे जाने से निराश 'सीता', कही ये बात

सरकार से नाराज रामायण के राम, बोले- मुझे किसी ने सम्मान नहीं दिया

कुछ दिनों पहले दीपिका ने एक इंटरव्यू में रामायण के सीक्वेंस काटने पर नाराजगी भी जाहिर की थी. दीपिका ने कहा था- जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मैं सरप्राइज और शॉक्ड हो गई थी. बता दें कि शो में दीपिका ने सीता का किरदार निभाया है. उनके किरदार को खूब पसंद किया गया. फैंस दीपिका की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थकते.

Advertisement
Advertisement