scorecardresearch
 

अदिति भाटिया ने लिया कोरोना वायरस का इंटरव्यू, पूछे कई पर्सनल सवाल

अदिति भाटिया अभी अमेरिका में हैं और यहां कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं. अदिति अपने फनी वीडियोज़ लगातार शेयर कर रही हैं, लेकिन उनकी एक वीडियो काफी चर्चा में है.

Advertisement
X
अदिति भाटिया
अदिति भाटिया

Advertisement

कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. स्टार्स भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और अपने घरों में बंद हो गए हैं. ऐसे में स्टार्स अपने फैन्स के लिए घर से ही वीडियो शेयर कर रहे हैं. अब इस कड़ी में टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें की एक्ट्रेस अदिति भाटिया का नाम भी जुड़ गया है.

अदिति भाटिया अभी अमेरिका में हैं और वहां कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं. अदिति अमेरिका से ही अपने फनी वीडियोज़ लगातार शेयर कर रही हैं, लेकिन उनकी एक वीडियो काफी चर्चा में है. अदिति अपनी लेटेस्ट वीडियो में कोरोना वायरस का इंटरव्यू कर रही हैं. इंटरव्यू में अदिति कोरोना से उनका नाम, उपनाम और जगह जैसे कई सवाल पूछती हैं.

अदिति वायरस से उसका नाम पूछती हैं तो वो बताता है 'कोरोना', उपनाम- वायरस और निकनेम- कोविड 19. इतना ही नहीं अदिति कोरोना से कई निजी सवाल भी पूछती हैं. जन्मस्थान तो कोरोना बताता है चीन. एक्स बॉयफ्रेंड- इटली, स्पेन, इरान, लंदन. कोरोना बताता है कि उसका अभी बॉयफ्रेंड यूएस है.

Advertisement

View this post on Instagram

( just for fun ) 🦠 #staysafe

A post shared by Aditi Bhatia 🎭 (@aditi_bhatia4) on

मौत के सालों बाद भी पति के करीब हैं दिव्या भारती, बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी

गेंदा फूल गाने पर रश्मि की सिजलिंग परफॉर्मेंस, वीडियो हो रहा वायरल

अदिति के इस अंदाज को देखने के बाद कहा जा सकता है कि इस मुश्किल समय में भी उन्होंने कमाल की वीडियो बनाई है. जिसे देखकर काफी हंसी आ सकती है. अदिति ने बहुत कम उम्र में अपनी अलग पहचान बना ली है. अदिति का जन्म 29 अक्टूबर 1999 को मुंबई में हुआ था. अदिति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी और वह विवाह, द ट्रेन, चांस पे डांस जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement