scorecardresearch
 

7 साल के आलोक ने जीता डांस दीवाने का ख‍िताब, मिले 10 लाख रुपये

क्लर्स चैनल के पॉपुलर शो डांस दीवाने की ट्रॉफी कोलकाता के आलोक ने जीती. 7 साल के आलोक ने 10 लाख रुपये भी जीते.

Advertisement
X
डांस दीवाने व‍िनर आलोक फैमिली के साथ
डांस दीवाने व‍िनर आलोक फैमिली के साथ

Advertisement

क्लर्स चैनल के पॉपुलर शो डांस दीवाने का फाइनल हो गया है. इस शो में दर्शकों को पहली बार अलग-अलग जनरेशन के हुनरमंद लोग एक ही स्टेज पर नजर आए. इस शो को जनरेशन 1 के विजेता आलोक शाह ने जीता. इसी के साथ उन्होंने 10 लाख रुपये का इनाम भी जीता. मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इस शो को जज कर रही थीं. आलोक ने शो की शुरुआत से ही शो के जज से लेकर दर्शकों तक सभी को अपना दीवाना बना दिया था. अपनी जनरेशन में आलोक टॉप पर रहे तो वहीं दूसरे नंबर पर किशन बिलागली और तीसरे नंबर पर दीनानाथ विजेता रहे.

कौन है आलोक

शो की शुरुआत से ही आलोक की लोकप्रियता बढ़ती चली गई, जिसका फायदा उन्हें फिनाले में हुआ. कोलकाता के रहने वाले 7 वर्षीय आलोक अपने गजब के डांस स्टेप्स के लिए जाने जाते हैं. वो 4 साल की उम्र से डांस सीख रहे हैं. छोटी सी उम्र में जिस तरह का हुनर और एनर्जी आलोक के पास है, वो बहुत कम लोगों में होती है. इसी को देखकर शो में आए कई मेहमान भी हैरान रह गए थे. आलोक के माता-पिता कपड़े बेचने का काम करते हैं. आर्थ‍िक स्थित‍ि अच्छी नहीं होने के बावजूद उन्होंने आलोक के सपने को पूरा करने की हर कोश‍िश की.

Advertisement

सलमान खान भी हुए आलोक के फैन

View this post on Instagram

When the cute little Alok & the Bhaijaan of Bollywood @beingsalmankhan showed their #DanceDeewangi on stage! Tune in from 2nd June, 9PM, for more such adorable moments on #DanceDeewane! @madhuridixitnene @shashankkhaitan @thetusharkalia

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

जब सलमान खान अपनी फिल्म' रेस 3' का प्रमोशन करने डांस दीवाने शो पर गए थे, तब वो भी आलोक के हुनर को देखकर हैरान रह गए थे. आलोक ने उस दौरान एपिसोड में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के 'जग घुमिया' गाने पर डांस किया था. आलोक की परफॉर्मेंस देख खुद सलमान खान स्टेज पर पहुंच गए थे और उन्होंने आलोक के साथ डांस किया था.

Advertisement
Advertisement