क्लर्स चैनल के पॉपुलर शो डांस दीवाने का फाइनल हो गया है. इस शो में दर्शकों को पहली बार अलग-अलग जनरेशन के हुनरमंद लोग एक ही स्टेज पर नजर आए. इस शो को जनरेशन 1 के विजेता आलोक शाह ने जीता. इसी के साथ उन्होंने 10 लाख रुपये का इनाम भी जीता. मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इस शो को जज कर रही थीं. आलोक ने शो की शुरुआत से ही शो के जज से लेकर दर्शकों तक सभी को अपना दीवाना बना दिया था. अपनी जनरेशन में आलोक टॉप पर रहे तो वहीं दूसरे नंबर पर किशन बिलागली और तीसरे नंबर पर दीनानाथ विजेता रहे.
.@varun_dvn is grooving with Aalok and Jyoti on the song, ‘Palat Tera Hero Idhar Hai'. #DDFinale pic.twitter.com/NpyaVFUlLa
— COLORS (@ColorsTV) September 15, 2018
कौन है आलोक
शो की शुरुआत से ही आलोक की लोकप्रियता बढ़ती चली गई, जिसका फायदा उन्हें फिनाले में हुआ. कोलकाता के रहने वाले 7 वर्षीय आलोक अपने गजब के डांस स्टेप्स के लिए जाने जाते हैं. वो 4 साल की उम्र से डांस सीख रहे हैं. छोटी सी उम्र में जिस तरह का हुनर और एनर्जी आलोक के पास है, वो बहुत कम लोगों में होती है. इसी को देखकर शो में आए कई मेहमान भी हैरान रह गए थे. आलोक के माता-पिता कपड़े बेचने का काम करते हैं. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद उन्होंने आलोक के सपने को पूरा करने की हर कोशिश की.
सलमान खान भी हुए आलोक के फैन
View this post on Instagram
जब सलमान खान अपनी फिल्म' रेस 3' का प्रमोशन करने डांस दीवाने शो पर गए थे, तब वो भी आलोक के हुनर को देखकर हैरान रह गए थे. आलोक ने उस दौरान एपिसोड में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के 'जग घुमिया' गाने पर डांस किया था. आलोक की परफॉर्मेंस देख खुद सलमान खान स्टेज पर पहुंच गए थे और उन्होंने आलोक के साथ डांस किया था.