scorecardresearch
 

Dance Deewane Juniors Promo: 'टिप-टिप बरसा पानी' पर थिरकीं Nora Fatehi, रेन डांस कर पानी में लगाई 'आग'

डांस दीवाने जूनियर शो जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. शो के प्रोमो वीडियो भी सामने आने लगे हैं. नए प्रोमो वीडियो में शो की जज और डांसिंग डीवा नोरा फतेही अपने किलर डांस मूव्स से कहर बरपाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा ने अपने सिजलिंग डांस से फिर मचाया धमाल
  • डांस दीवाने जूनियर जज करेंगी नोरा

अटेंशन....! नोरा फतेही (Nora Fatehi) के फैंस के लिए एक एक्साइटिंग खबर है. बॉलीवुड की डांसिंग डीवा अब पॉपुलर टीवी शो डांस दीवाने जूनियर में जज बनकर आपके घरों में एंट्री करने वाली हैं. शो के मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए शो का प्रोमो वीडियो भी शेयर कर दिया है, जिसमें नोरा फतेही अपने किलर डांस मूव्स से जलवे बिखरेती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement

टिप-टिप बरसा पानी पर नोरा फतेही का किलर डांस

प्रोमो में नोरा पहले तो स्कूल टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाती हैं और फिर अचानक से सेक्सी लुक लेकर धमाकेदार डांस करने लगती हैं. नोरा के सिजलिंग डांस मूव्स का तो हर कोई पहले से ही कायल है. अब एक्ट्रेस ने शो के प्रोमो वीडियो में अपने किलर डांस से एक बार फिर धमाल मचाया है. प्रोमो में नोरा फेमस सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी पर कंटेस्टेंट संग थिरकती हुई नजर आ रही हैं. नोरा का सुपर सिजलिंग रेन डांस देखकर तो किसी का भी दिन बन सकता है. 

कलर्स टीवी ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- नोरा फतेही और जूनियर्स के साथ छाएगी नेक्स्ट लेवल डांस की दीवानगी! क्या आप दीवानगी के लिए रेडी हैं?

Advertisement

नोरा के साथ शो को जज करेंगे ये सेलेब्स 

डांस दीवाने जूनियर शो की बात करें तो इस शो में नोरा फतेही के अलावा नीतू कपूर और मर्जी पेस्तोनजी भी जज की भूमिका में नजर आएंगे. नोरा की बात करें तो वो इससे पहले भी कई डांस रियलिटी शोज में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं. अब डांस दीवाने जूनियर शो में नोरा को जज के रूप में देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. 

 

Advertisement
Advertisement