scorecardresearch
 

डांसिंग के बाद सपना चौधरी ने दिखाए कुकिंग स्किल्स, शादी में बनाया पास्ता

डांसिंग स्टार सपना चौधरी बनीं शेफ. एक शादी में पास्ता बनाते हुए सपना का ये वीडियो हो रहा वायरल.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी

Advertisement

हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी अपने शानदार डांस के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे शेफ बनी नजर आ रही हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में सपना अपनी कुकिंग स्किल्स दिखा रही हैं. डांसिंग के बाद वे लजीज खाना बनाकर अपने चाहने वालों को इंप्रेस कर रही हैं. वीडियो में सपना किसी शादी में पास्ता बना रही हैं. उन्होंने व्हाइट शेफ केप भी पहनी है.

Miss chef @itssapnachoudhary @faristagaurav #sapnachoudhary #sapnachaudhary #haryana #haryanvi #desi #bollywood #punjabi #mumbai #jaat #hinakhan #priyanksharma #luvtyagi #dance #gujjar #delhi #biggboss #salmankhan #rajasthan #biggboss #shahrukhkhan #lucknow #patna #jaipur #gujrat #newdelhi

A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on

सपना चौधरी ने ब्लू एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी है. खाना बनाते हुए वे काफी खुश नजर आ रही हैं. याद हो कि सपना बिग बॉस में भी खाना बनाया करती थीं.

Advertisement

बता दें, इन दिनों सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. बिग बॉस से निकलने के बाद सपना का जो जबरदस्त मेकओवर हुआ है, उसके सभी फैंस गवाह हैं. देसी लुक में नजर आने वाली सपना अब काफी मॉर्डन हो गई हैं. उनके इस मेकओवर की जितनी तारीफ की जाए कम है.

New style😍😍 #sapnachaudhary #sapna #haryanvi #desi #sapnachoudhary #hinakhan #priyanksharma #luvtyagi #jaatland

A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on

सपना चौधरी अपनी हर फोटो और मेकओवर से फैंस को चौंका रही हैं. लुक्स और स्टाइल के मामले में वे बी-टाउन एक्ट्रेस को पछाड़ती नजर आ रही हैं. उन्होंने कई मूवीज में आइटम सॉन्ग किए हैं. उनके स्टारडम का पैमाना दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
Advertisement