मशहूर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया भाभी (दिशा वकानी) ने भी शादी कर ली. दया ने गुजरात के व्यापारी मयूर से शादी की है. शादी में सिर्फ नजदीकी लोगों को आमंत्रित किया गया.
खबरों के मुताबिक शादी समारोह में तारक मेहता की टीम को भी नहीं बुलाया गया था. 26 नवंबर को होने वाले रिसेप्शन में सभी मित्र और रिश्तेदार शामिल होगें. यह अरेंज मैरिज है.
हालांकि दिशा वकानी को तारक मेहता से असल पहचान मिली है. लेकिन इसके अलावा वह कई फिल्मों जैसे आग(1999), देवदास (2002), मंगल पांडे : द राइजिंग (2005), सी कंपनी (2008) और जोधा अकबर (2008) जैसी फिल्मों में भी काम किया है.