नागिन 3 फेम टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पर लगे रेप के आरोप और एक्टर की गिरफ्तारी से टीवी जगत में तहलका मच गया है. एक्टर के को-स्टार्स ही नहीं बल्कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी पर्ल पर लगे आरोपों को गलत ठहराया है. लेकिन इस मामले की तहकीकात कर रहे वसई के डीसीपी संजय कुमार पाटिल ने कहा है कि पर्ल पर लगे आरोप झूठे नहीं हैं. उनके पास सबूत है. डीसीपी के प्रेस कॉन्फेरेंस का एक वीडियो सामने आया है.
डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्ल वी पुरी पर लगे आरोप और घटना के बारे में बताया. उन्होंने पर्ल पर लगे आरोप के सवाल पर कहा, 'पीड़िता के पिता ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी के साथ शारीरिक शोषण किया गया है. उस वक्त शूटिंग नायगांव में हो रही थी तो केस वालिव पुलिस में ट्रांसफर कर दिया गया. वालिव थाने में 376 A,B POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता से बयान लिया गया है, उसकी मेडिकल जांच की गई है. इसमें आरोपी भी शामिल थे इसलिए उन्हें अरेस्ट किया गया है'.
डीसीपी ने पर्ल का नाम लिए बिना उनके बारे में कहा-'आरोपी हिंदी सीरियल में लीड रोल करता है, पीड़िता की मां भी सीरियल में काम करती है इसलिए सेट पर पीड़िता का आना-जाना रहता था. पीड़िता ने आरोपी के कैरेक्टर का नाम लिया था, इसलिए ये खुलासा हो पाया और उन्हें गिरफ्तार किया गया है.'
गर्लफ्रेंड की वजह से एक्टर बने पर्ल, नागिन में आदर्श बेटे का रोल कर मिली पॉपुलैरिटी
DCP STATEMENT on minor girl case pic.twitter.com/E7MmI8AePa
— ѵσ૨ƒ૨εµ∂ε (@_Listzomaniac) June 5, 2021
डीसीपी ने बताया पीड़िता की उम्र 12 साल से कम
प्रेस कॉन्फेरेंस में डीसीपी ने बताया कि पीड़िता की उम्र 12 साल से कम है. इस बीच जब डीसीपी से कहा गया कि एकता कपूर ने दावा किया है कि उनके पास पर्ल की बेगुनाही के सबूत है, तो डीसीपी ने कहा- 'आरोप झूठे नहीं हैं, कार्रवाई में उनका नाम आया है, उनके खिलाफ सबूत है, कोर्ट ट्रायल में इसका फैसला हो जाएगा.'
एकता ने किया पर्ल के बेगुनाह होने का दावा
बता दें एकता कपूर ने पर्ल का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट साझा किया था. उन्होंने कहा था- 'बच्ची की मां के साथ ढेरों कॉल्स पर बात करने के बाद उसने साफ कहा है कि पर्ल का इसमें कोई हाथ नहीं है. यह उसका पति है जो बेटी को अपने पास रखने के लिए कहानियां बना रहा है. वो यह साबित करना चाहता है कि एक सेट पर काम करने वाली कामकाजी मां अपने बच्चे का ध्यान नहीं रख सकती. अगर यह बात सच है तो यह बेहद गलत है.'
अनीता हसनंदानी ने पर्ल वी पुरी पर लगे रेप के आरोप को बताया बकवास, बोलीं- सब झूठ है
एकता ने कहा, 'यह बात बेहद दुखद है कि लोग कामकाजी मांओं को बुरा दिखाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं. मेरे पास पर्ल पर लगे झूठे इल्जामों के बारे में बात करते हुए सारे वॉइस नोट और मैसेज हैं. फिल्म इंडस्ट्री हर दूसरे बिजनेस जितनी सेफ और अनसेफ है. अपने एजेंडा को पूरा करने के लिए इसे बुरा बताना गिरे हुए से भी गिरी हरकत है.'