scorecardresearch
 

'क्या आपने ड्रिंक करनी शुरू कर दी है?' न्यू मॉम Debina Bonnerjee ने बताया सच

देबीना बनर्जी की एक पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा. फोटो में देबीना हाथ में ग्लास पकड़े नजर आ रही थीं. लोगों को लगा कहीं देबीना ने ड्रिंक करना तो शुरू नहीं कर दिया है. यूजर ने देबीना से पूछा- क्या आपने ड्रिंक करनी शुरू कर दी है? जानें एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.

Advertisement
X
देबीना बनर्जी अपनी बेटी के साथ
देबीना बनर्जी अपनी बेटी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मदरहुड एंजॉय कर रहीं देबीना
  • पति, बेटी संग गई हैं वेकेशन पर

न्यू मॉम देबीना बनर्जी की लाइफ में जबसे उनकी नन्ही बेटी ने एंट्री मारी है, खुशियां डबल हो गई हैं. देबीना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी पेरेंटहुड पीरियड एंजॉय कर रहे हैं. मां बनने के बाद देबीना पहली बार अपनी बेटी लियाना संग शॉर्ट ट्रिप पर निकली हैं.

Advertisement

क्या ड्रिंक करने लगी हैं देबीना?
इस ट्रिप की तस्वीरें देबीना सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों के बीच देबीना की एक पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा. फोटो में देबीना हाथ में ग्लास पकड़े नजर आ रही थीं. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद देबीना को लोगों के मैसेज आने लगे. लोगों को लगा कि हाल ही में मां बनीं देबीना ने ड्रिंक करना शुरू कर दिया है. यूजर्स के इन्हीं सवालों पर विराम लगाते हुए देबीना ने इंस्टा स्टोरी पर सच  बताया.

देबीना बनर्जी की पोस्ट

Dr Arora Gupt Rog Visheshagya Tailer Out: सेक्स समस्याओं को सुलझाने आ रहे डॉक्टर अरोड़ा, मिलेंगे 'गुप्त' सवालों के जवाब

देबीना ने दिया यूजर को जवाब
यूजर ने देबीना से पूछा- क्या आपने ड्रिंक करनी शुरू कर दी है? ये सवाल न्यू मॉमी ने पूछा है. यूजर के सवाल का देबीना ने जवाब देते हुए लिखा-  नहीं, ये स्पार्कलिंग वॉटर है. बस इसे अच्छे से प्रेजेंट किया गया है. क्योंकि देबीना न्यू मदर हैं, वे बच्चे को ब्रेस्टफीड कराती हैं, ऐसे में न्यू मदर को अपने बच्चे की खातिर ड्रिंक्स से परहेज करना होता है. देबीना ने भी बिल्कुल ऐसा ही किया है. देबीना का ये जवाब जानने के बाद यकीनन उनके फैंस ने राहत ली होगी.

Advertisement

तेज बारिश में भीगकर गार्ड ने पकड़ी Nora Fatehi की साड़ी, एक्ट्रेस का टशन देख भड़के यूजर्स, बोले- महारानी हो क्या?

देबीना ने हाल ही में अपनी बेटी का चेहरा रिवील किया है. देबीना के बेटी उन्हीं की तरह खूबसूरत हैं. देबीना और गुरमीत सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कपल बेबी संग क्वॉलिटी टाइम एंजॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है.

देबीना और गुरमीत की लिटिल क्यूटीपाई को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार.

 

Advertisement
Advertisement