
न्यू मॉम देबीना बनर्जी की लाइफ में जबसे उनकी नन्ही बेटी ने एंट्री मारी है, खुशियां डबल हो गई हैं. देबीना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी पेरेंटहुड पीरियड एंजॉय कर रहे हैं. मां बनने के बाद देबीना पहली बार अपनी बेटी लियाना संग शॉर्ट ट्रिप पर निकली हैं.
क्या ड्रिंक करने लगी हैं देबीना?
इस ट्रिप की तस्वीरें देबीना सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों के बीच देबीना की एक पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा. फोटो में देबीना हाथ में ग्लास पकड़े नजर आ रही थीं. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद देबीना को लोगों के मैसेज आने लगे. लोगों को लगा कि हाल ही में मां बनीं देबीना ने ड्रिंक करना शुरू कर दिया है. यूजर्स के इन्हीं सवालों पर विराम लगाते हुए देबीना ने इंस्टा स्टोरी पर सच बताया.
देबीना ने दिया यूजर को जवाब
यूजर ने देबीना से पूछा- क्या आपने ड्रिंक करनी शुरू कर दी है? ये सवाल न्यू मॉमी ने पूछा है. यूजर के सवाल का देबीना ने जवाब देते हुए लिखा- नहीं, ये स्पार्कलिंग वॉटर है. बस इसे अच्छे से प्रेजेंट किया गया है. क्योंकि देबीना न्यू मदर हैं, वे बच्चे को ब्रेस्टफीड कराती हैं, ऐसे में न्यू मदर को अपने बच्चे की खातिर ड्रिंक्स से परहेज करना होता है. देबीना ने भी बिल्कुल ऐसा ही किया है. देबीना का ये जवाब जानने के बाद यकीनन उनके फैंस ने राहत ली होगी.
देबीना ने हाल ही में अपनी बेटी का चेहरा रिवील किया है. देबीना के बेटी उन्हीं की तरह खूबसूरत हैं. देबीना और गुरमीत सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कपल बेबी संग क्वॉलिटी टाइम एंजॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है.
देबीना और गुरमीत की लिटिल क्यूटीपाई को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार.