टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी आजकल खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. पति गुरमीत चौधरी संग अप्रैल के महीने में देबीना बनर्जी बेबी का स्वागत करेंगी. हाल ही में देबीना बनर्जी का मुंबई वाले घर पर बेबी शावर ऑर्गेनाइज किया गया. लाल रंग के बांधनी सूट में देबीना बनर्जी बला की खूबसूरत नजर आईं. टेस्टी खान-पान के साथ कपल ने जमकर इस दौरान मस्ती की. देबीना बनर्जी ने गुरमीत चौधरी संग कुछ फोटोज शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इसके साथ ही देबीना बनर्जी ने ट्रेंडिंग गाने पर एक रील भी बनाई थी, जिसपर वह जमकर ठुमके लगाती दिखीं.
देबीना का डांस वीडियो
देबीना बनर्जी ने बेबी शावर की जो फोटोज शेयर की थीं उसमें देखा जा सकता था कि उन्होंने लाल रंग के सूट के साथ गोल्डन जूलरी कैरी की थी. बालों को बन के रूप में बांधा हुआ था और बंगाली बिंदी और चूड़ियां पहनी हुई थी. देबीना बनर्जी ने जो डांस रील वीडियो शेयर किया है, उसके साथ कैप्शन में लिखा, "क्योंकि यह गाना ट्रेंड कर रहा था और मैं तैयार भी हो रखी थी, इसलिए मैंने इसपर रील बना डाली."
शादी के 11 साल बाद Debina Bonnerjee ने किया कन्सीव, झेली दिक्कतें, बोलीं- सोसायटी का बहुत प्रेशर था
बेबी शावर की जो फोटोज देबीना बनर्जी ने शेयर की थीं, उसके साथ एक्ट्रेस ने बताया था कि- मैं अपने बेबी शावर में बंगाली ज्यादा लगना चाहती थी. हालांकि, अंत में बिहारी ज्यादा लगी. या शायद ज्यादा नॉर्थ इंडियन. देबीना की इन तस्वीरों में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो चेहरे पर खिलता नजर आ रहा था. देबीना और गुरमीत चौधरी अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वह टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. उनकी जोड़ी को राम सीता की जोड़ी भी कहा जाता है, क्योंकि सीरियल 'रामायण' में दोनों राम-सीता बने थे. दोनों का काम और केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी.
देबीना ने फरवरी में मां बनने की गुडन्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी. देबीना बनर्जी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टा पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस का मैटरनिटी फोटोशूट काफी पॉपुलर हुआ था. गुरमीत चौधरी भी देबीना बनर्जी का काफी ख्याल रख रहे हैं. शादी के 11 साल बाद दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों ही बेहद खुश हैं.