scorecardresearch
 

जन्म के 5 दिन बाद हुआ Debina Bonnerjee की बेटी को जॉनडिस, बोलीं- दर्द में थी और...

नए वीडियो में देबीना बनर्जी ने बताया कि लिएना के जॉनडिस का लेवल 19 था. 15 से ऊपर काफी खतरनाक माना जाता है. बल्ड टेस्ट हुए. इनक्यूबेटर में बेटी को रखा गया.

Advertisement
X
देबीना बनर्जी
देबीना बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देबीना की बेटी को हुआ जॉनडिस
  • जन्म दे पांच दिन बाद रहीं इन्क्यूबेटर में
  • अगले दिन हुईं डिस्चार्ज

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. कुछ ही दिनों पहले एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है. इनका नाम इन्होंने लिएना रखा है. लिएना के पेरेंट्स बनकर देबीना और गुरमीत काफी खुश हैं. हाल ही में देबीना बनर्जी ने एक वीडियो के जरिए बताया कि लिएना को जन्म के पांच दिन बाद जॉनडिस हो गया था. 

Advertisement

देबीना ने शेयर किया एक्स्पीरियंस
नए वीडियो में देबीना बनर्जी ने बताया कि लिएना के जॉनडिस का लेवल 19 था. 15 से ऊपर काफी खतरनाक माना जाता है. बल्ड टेस्ट हुए. इनक्यूबेटर में बेटी को रखा गया. इस प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए कहा, "बेटी को एक ऐसे इन्क्यूबेटर में रखा गया, जहां उसकी आंखों पर पट्टी थी और उसे केवल डायपर पहनाकर रखा जाता था, जिससे लाइट रेज से बेबी को नुकसान न हो. लिएना को दो बिली लाइट के अंदर रखा गया. मैं दर्द में थी और टेंशन भी थी. गुरमीत को लिएना की आंखें पीली लगीं. उसको लगा कि कुछ तो खराब है."

देबीना ने कहा कि हम दोनों को बहुत बुरा लगा कि हम डॉक्टर के पास उसे लेकर नहीं आए. सभी ने कहा कि लिएना कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी. हमें बताया गया कि 90 फीसदी बच्चों को जॉनडिस की समस्या होती है. या तो उन्हें पैदा होते ही होता है या पैदा होने के कुछ दिन बाद. एक्ट्रेस ने बताया कि लिएना एक बीच बेबी होने वाली हैं. डॉक्टर्स ने कहा कि लिएना क्वीन की तरह सोती हैं. गोवा लेकर जाऊंगी में लिएना को तो वह खूब एन्जॉय करेगी. लिएना रोई नहीं और 24 घंटे केवल सोती रहीं.

Advertisement

एक हाथ में बेटी को गोद लेने पर ट्रोल हुईं देबीना बनर्जी, यूजर्स बोले- बेबी है खिलौना नहीं है

देबीना बनर्जी ने कहा कि लिएना को जब बिली लाइट रेज के अंदर रखा गया तो अगले ही दिन उसका जॉनडिस लेवल 10 हो गया. हम दोनों ही पेरेंट्स लिएना को घर लेकर आ गए. लिएना एक शांत बच्ची हैं और वह ज्यादा रोती नहीं हैं. वह गुरमीत पर गई हैं. मैं उसको मिनी गुरू बुलाती हूं.बता दें कि लिएना को देबीना ने 3 अप्रैल को जन्म दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement