टीवी के राम-सीता यानी देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपने फॉरेन ट्रिप से वापस भारत लौट चुके हैं. मुंबई आते ही उन्होंने अपना पहला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देबीना ने अपने ट्रिप के साथ साथ देश और विदेश में कोरोना के हालात का भी जिक्र किया है. देबीना और गुरमीत ने बताया कि उन्होंने भारत वापसी के लिए कुल 60 हजार रुपये का कोरोना टेस्ट करवाया है.
60 हजार का कोरोना टेस्ट
देबीना ने कहा कि भारत से ट्रैवल करने वालों को लेकर काफी सख्ती है. वे कहती हैं 'दूर से देखकर हमें समझ नहीं आता है, पर कोरोना को लेकर काफी सख्ती है. लंदन में हमने 15-15 यानी 30 हजार रुपये का कोविड टेस्ट करवाया था.' आगे गुरमीत पूरी डिटेल देते हुए बताते हैं 'दरअसल, 30 हजार जाने के वक्त जब हमने लंदन में लैंड किया और 30 हजार आने के वक्त भी कोरोना टेस्ट हुआ. तो 60 हजार रुपये का सिर्फ कोरोना टेस्ट हुआ. उस 60 हजार में एक टिकट हो जाती.'
मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना के लिए टेस्ट बूथ्स
कोरोना के निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें सफर की इजाजत मिली. लंदन में कोरोना टेस्ट कैसे होता है, इसपर भी देबीना ने मजेदार बात बताई. मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर यहां भी 30-35 टेस्ट बूथ्स लगे हुए हैं. देबीना और गुरमीत दोनों ने इसकी सराहना की.
Yacht पर शर्टलेस होकर रिलैक्स करते दिखे Varun Dhawan, फ्लॉन्ट किए एब्स, Katrina Kaif ने किया रिएक्ट
अपने इस ब्लॉग में देबीना ने बताया कि उन्होंने अपने पेट डॉग को बहुत मिस किया. साथ ही इंडियन खाने को भी मिस किया. देबीना और गुरमीत पिछले कुछ समय से इंग्लैंड ट्रिप पर थे. उन्होंने लंदन और स्कॉटलैंड से कई शानदार ब्लॉग्स शेयर किए थे. वहां की सर्दी और वहां का खाना, सब कुछ देबीना ने डिटेल में बताई है.