scorecardresearch
 

'टीवी के राम-सीता' Debina-Gurmeet को महंगा पड़ा लंदन ट्रिप, करवाया 60 हजार रुपये का Covid test

देबीना ने बताया क‍ि लंदन में कपल ने 15-15 यानी 30 हजार रुपये का कोव‍िड टेस्ट करवाया था. आगे गुरमीत कहते हैं 'दरअसल, 30 हजार लंदन जाने के वक्त और 30 हजार आने के वक्त भी कोरोना टेस्ट हुआ. तो 60 हजार रुपये का सिर्फ कोरोना टेस्ट हुआ.'

Advertisement
X
देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी
देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत लौटे देबीना-गुरमीत
  • बताया लंदन में कोरोना टेस्ट का खर्च

टीवी के राम-सीता यानी देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपने फॉरेन ट्र‍िप से वापस भारत लौट चुके हैं. मुंबई आते ही उन्होंने अपना पहला वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में देबीना ने अपने ट्र‍िप के साथ साथ देश और विदेश में कोरोना के हालात का भी जिक्र किया है. देबीना और गुरमीत ने बताया कि उन्होंने भारत वापसी के लिए कुल 60 हजार रुपये का कोरोना टेस्ट करवाया है. 

Advertisement

60 हजार का कोरोना टेस्ट 

देबीना ने कहा कि भारत से ट्रैवल करने वालों को लेकर काफी सख्ती है. वे कहती हैं 'दूर से देखकर हमें समझ नहीं आता है, पर कोरोना को लेकर काफी सख्ती है. लंदन में हमने 15-15 यानी 30 हजार रुपये का कोव‍िड टेस्ट करवाया था.' आगे गुरमीत पूरी ड‍िटेल देते हुए बताते हैं 'दरअसल, 30 हजार जाने के वक्त जब हमने लंदन में लैंड किया और 30 हजार आने के वक्त भी कोरोना टेस्ट हुआ. तो 60 हजार रुपये का सिर्फ कोरोना टेस्ट हुआ. उस 60 हजार में एक ट‍िकट हो जाती.' 

BB15: Devoleena ने हाथ पर काटा, भड़के Abhijeet Bichukale ने मारने के लिए उठाया पत्थर, बोले- इसे एविक्ट करो

मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना के लिए टेस्ट बूथ्स 

कोरोना के निगेट‍िव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें सफर की इजाजत मिली. लंदन में कोरोना टेस्ट कैसे होता है, इसपर भी देबीना ने मजेदार बात बताई. मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर यहां भी 30-35 टेस्ट बूथ्स लगे हुए हैं. देबीना और गुरमीत दोनों ने इसकी सराहना की. 

Advertisement

Yacht पर शर्टलेस होकर रिलैक्स करते दिखे Varun Dhawan, फ्लॉन्ट किए एब्स, Katrina Kaif ने किया रिएक्ट

अपने इस ब्लॉग में देबीना ने बताया कि उन्होंने अपने पेट डॉग को बहुत मिस किया. साथ ही इंड‍ियन खाने को भी मिस किया. देबीना और गुरमीत पिछले कुछ समय से इंग्लैंड ट्र‍िप पर थे. उन्होंने लंदन और स्कॉटलैंड से कई शानदार ब्लॉग्स शेयर किए थे. वहां की सर्दी और वहां का खाना, सब कुछ देबीना ने ड‍िटेल में बताई है.

 

Advertisement
Advertisement