scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी में हील्स पहनने पर ट्रोल हुईं Debina Bonnerjee, हेटर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- मैराथन में नहीं भाग रही

एक्ट्रेस देबीना बनर्जी हाल ही में एक वीडियो में हील्स पहनते हुए नजर आई थीं. लेकिन प्रेग्नेंसी की हालत में देबीना का हील्स पहनना यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस ने अब अपने हील्स पहनने की वजह बताई है.

Advertisement
X
देबीना बनर्जी अपने हसबैंड के साथ
देबीना बनर्जी अपने हसबैंड के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हील्स पहनने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
  • देबीना ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब
  • जल्द बेबी को बर्थ देंगी देबीना

मॉम-टू-बी देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज के हर पल को अपने डार्लिंग हसबैंड गुरमीत चौधरी संग यादगार बना रही हैं. गुरमीत भी एक लविंग और केयरिंग हसबैंड की तरह प्रेग्नेंसी में अपनी वाइफ को काफी पेंपर कर रहे हैं. हाल ही में देबीना को उनके एक वीडियो पर जमकर ट्रोल किया गया, जिसपर अब एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

हेटर्स पर भड़कीं देबीना

प्रेग्नेंट देबीना वीडियो में अपने हसबैंड संग रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए नजर आ रही हैं. देबीना का वीडियो बेहद क्यूट और दिल को छू लेने वाला है. आप देख सकते हैं कि प्रेग्नेंट देबीना बैठकर सैंडल्स पहनने की कोशिश करती हैं, लेकिन बेबी बंप की वजह से वो झुक नहीं पाती हैं, तभी गुरमीत सामने से आकर देबीना को प्यार से सैंड्ल्स पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

 'SRK+ का नाम ही काफी है...' Shah Rukh Khan का नया एड फैंस के बीच वायरल 

प्राउड फादर हैं Amitabh Bachchan, 'दसवीं' में बेटे Abhishek Bachchan को देख हुआ गर्व, लिखा- तुम मेरे उत्तराधिकारी हो 

अब आप सोच रहे होंगे कि जब इतना स्वीट वीडियो है तो देबीना ट्रोल क्यों हो रही हैं. दरअसल वीडियो तो फैंस के दिलों को छू रहा है. लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस का हील्स पहनना कई यूजर्स को पसंद नहीं आया. यूजर्स देबीना को ऐसी हालत में हील्स पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि देबीना को प्रेग्नेंसी के दौरान हील्स नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि ये बेबी के लिए अनहेल्दी है. 

Advertisement

हेटर्स पर भड़कीं देबीना
एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अब हेटर्स को करारा जवाब दिया है. देबीना ने कहा- मैं जानती हूं, डॉक्टर्स से लेकर नॉर्मल लोगों तक, हर कोई मुझे सलाह दे रहा है. लेकिन कंटेंट भी कोई चीज होती है. मैंने वो हील्स पहनकर सिर्फ फोटोशूट किया था. गुरमीत ने मुझे हील्स पहनने में मदद की थी और हमने सिर्फ वीडियो शूट किया था. ना तो मैंने हील्स पहनकर दौड़ लगाई है और ना ही मैं हील्स पहनकर चली हूं. तो समझने की कोशिश करिए. हाईपर मत होइए और ऐसा मत सोचिए कि मैं वो हील्स पहनकर मैराथन में भाग रही हूं. मैं आशा करती हूं कि आप लोगों को मेरा जवाब मिल गया होगा. 

 

Advertisement
Advertisement