टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी आए दिन ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. हेटर्स ने पिछले दिनों इस बात पर आपत्ति जताई थी कि क्यों देबीना अपनी सासू मां को आंटी कहती हैं मम्मी नहीं. अब देबीना ने हेटर्स को जवाब दिया है.
देबीना ने दिया हेटर्स को जवाब
देबीना ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें उनकी बेटी लियाना, पति गुरमीत चौधरी के साथ एक्ट्रेस की सास और मां एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर देबीना ने लिखा- आपके पास बहुत सारे सवाल हैं. क्यों मैं अपने बच्चे को खास तरीके से पकड़ती हूं. क्यों मैं अपनी सास को आंटी कहती हूं मम्मी नहीं. और भी सवाल हैं? मैं बस यही कह सकती हूं कि मैं कुछ प्रोटेक्टिव लोगों से घिरी हुई हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं. जो कहते हैं सब ठीक है.
Koffee with Karan 7 में साथ नजर आएगी Arjun Kapoor-Malaika Arora की जोड़ी! जानें सच
बच्चे को पकड़ने के तरीके पर हुई थीं ट्रोल
इंडिया टुडे से बातचीत में देबीना ने कहा कि लोग समझते नहीं हैं. लोग अपने ओपिनियन बताते हैं कि कैसे मुझे अपने बच्चे को ट्रीट करना चाहिए. इससे मुझे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन ये दुखद है. मुझे पता है बतौर एक्टर ट्रोल्स के लिए मैं तैयार हूं. लेकिन ये रोल मेरे लिए नया है. इसे सुन दुख होता है जब लोग कहते हैं कम से कम बच्चे को तो सही से पकड़ो.
''लोग नहीं समझते कि मैं एक मां हूं, मैं अपने बच्चे को बहुत प्यार से पकड़ती हूं. क्यों मैं लापरवाही बरतूंगी? अगर मुझे लगता है कि मेरा बच्चा सहज है और मैं उसे उस तरीके से पकड़ने में सहज हूं. मैं एक स्ट्रॉन्ग महिला हूं, मेरा एक हाथ उसे पकड़ने के लिए काफी है. ''
जब बेटी तारा को वेंटिलेटर पर देखकर टूट गई थीं माही, बताया कितना मुश्किल था IVF
देबीना और गुरमीत की बेटी का इसी साल अप्रैल में जन्म हुआ है. कपल की बेटी ने 3 अप्रैल को दुनिया में कदम रखा. गुरमीत और देबीना ने 2011 में शादी की थी. काफी मुश्किलों से उनके घर बच्चे ने जन्म लिया है. कपल इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहा है. वे सोशल मीडिया पर बेटी संग फोटो शेयर करते रहते हैं.