scorecardresearch
 

डिलीवरी के बाद छुट्टियों पर देबीना, एयरपोर्ट पर भूलीं बेबी का सामान, ट्रोल्स बोले- इतना सपोर्ट था तब भी

उनके दोनों ही बच्चों में से कोई नहीं रोया. प्लेन में तो उनका सफर अच्छे से बीता. लेकिन असल प्रॉब्लम बाद में शुरू हुई. गोवा एयरपोर्ट देबीना की मम्मी और मासी उन्हें रिसीव करने पहुंचीं थी. देबीना इस बात पर बेहद खुश नजर आईं कि उन्होंने दो इन्फैंट्स के साथ सही-सलामत बिना किसी परेशानी के ट्रैवल कर लिया है. लेकिन होटल पहुंचते ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका सामान गायब है. 

Advertisement
X
देबीना बनर्जी
देबीना बनर्जी

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने कई मुसीबतों को झेलने के बाद अपनी दूसरी बेबी को जन्म दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी बेटी का नाम रिवील किया था. अब एक्ट्रेस छुट्टियां मनाने गोवा निकल पड़ी हैं. अपने नए व्लॉग वीडियो में देबीना ने उन मुश्किलों का जिक्र किया, जो उन्हें ट्रैवल के दौरान झेलना पड़ा. देबीना की दोनों ही बेटियां अभी काफी छोटी हैं. ऐसे में प्लेन में ट्रैवल करना उनके लिए बेहद चैलेंजिंग रहा. लेकिन यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. 

Advertisement

बच्चों को गोद में लिए गोवा पहुंचीं देबीना
दो बार डिलीवरी के दर्द से गुजरी देबीना अब बस एंजॉय करना चाहती हैं. इसलिए तो वो परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गोवा निकल गईं. देबीना ने बताया कि वो कितनी नर्वस हैं, क्योंकि वो पहली बार दोनों बेबीज के साथ प्लेन में ट्रैवल कर रही हैं. देबीना ने बताया कि वो गूगल कर के आई थीं, कि कैसे प्लेन टेकऑफ और लैंड के वक्त बच्चों को उसकी आवाज से डायवर्ट किया जा सकता है. क्योंकि वो आवाज इतनी तेज होती है कि बच्चे परेशान होकर रोने लगते हैं. 

खोया बच्चों का सामान
लेकिन सोच के उलट देबीना के साथ अलग ही हुआ. उनके दोनों ही बच्चों में से कोई नहीं रोया. प्लेन में तो उनका सफर अच्छे से बीता. लेकिन असल प्रॉब्लम बाद में शुरू हुई. गोवा एयरपोर्ट देबीना की मम्मी और मासी उन्हें रिसीव करने पहुंचीं थी. देबीना इस बात पर बेहद खुश नजर आईं कि उन्होंने दो इन्फैंट्स के साथ सही-सलामत बिना किसी परेशानी के ट्रैवल कर लिया है. लेकिन होटल पहुंचते ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका सामान गायब है. 

Advertisement

जब उन्होंने अपने पति गुरमीत से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि मैंने ध्यान नहीं दिया. मैंने घर से निकलते वक्त भी नहीं देखा था कि कितना सामान है. देबीना ने बताया कि हम लोगों ने पूरे लगेज पर ध्यान नहीं दिया, और जो सूटकेस रह गया है, वो बच्चों का ही था. देबीना का ये वीडियो देख फैंस भी अपनी फीलिंग्स का इजहार करने से खुद को रोक नहीं पाए. कमेंट सेक्शन में देबीना ट्रोल होने लग गईं. दरअसल देबीना भले ही पहली बार अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रैवल कर रही थीं, लेकिन उनके साथ उनके पति गुरमीत सेठी और बच्चों की नैनी भी प्लेन में थीं. वहीं कपल ने ट्रैवल के लिए बिजनेस क्लास की टिकट बुक की थी. 

यूजर्स ने किया ट्रोल

ये सब देख कर यूजर्स ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया कि आपने अकेले कहां ट्रैवल किया है? आपके पास तो अच्छा खासा सपोर्ट था, फिर भी आप सामान भूल आईं. वहीं एक और यूजर ने लिखा- आप लोगों के पास फैमिली और नौकरों का पूरा सपोर्ट है. इतना पैसा है कि बिजनेस क्लास में ट्रैवल कर रहे हो. मैंने अपने दो बच्चों के साथ रात में अकेले बस में सफर किया है. वो किसी नाइटमेयर से कम नहीं था. मेरा बच्चा रात भर उल्टियां कर रहा था, लगातार रो रहा था. मदद करने वाला नहीं था कोई. वहीं एक और यूजर ने लिखा- इतना सक्सेसफुल ट्रिप था, फिर भी सामान भूल गईं. 

Advertisement

हालांकि कई यूजर्स देबीना का साथ देते भी नजर आए. उनकी बेटी लियाना की क्यूटनेस की सभी फैंस ने तारीफ की. वहीं पूरे वीडियो के दौरान देबीना ने अपनी छोटी बेटी दिवीशा का चेहरा छुपाए रखा.

 

 

Advertisement
Advertisement