'इस प्यार को क्या नाम दूं' की पायल यानी दीपाली पंसारे अब मम्मी बन गई हैं. उन्होंने 8 मई को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. हालांकि अभी उन्होंने बेबी का नाम फाइनल नहीं किया है. वहीं मदर्स डे के मौके पर उन्होंने बेटे की एक क्यूट पिक्चर भी शेया की है.
याद दिला दें कि 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में सनाया उर्फ खुशी की बहन पायल का रोल किया था. उन्होंने 2014 में बैंकर सुवीर सफाया से शादी की थी. यह इस कपल का पहला बच्चा है जिसे लेकर दोनों ही उत्साहित दिख रहे हैं.
देखें दीपाली ने
बच्चे की ये पिक्चर पोस्ट की है -
बेहद खुश हैं दीपाली
सुवीर और दीपाली ने 8 साल के अफेयर के बाद शादी की थी. छोटे पर्दे की एक्ट्रेस दीपाली का कहना है कि पहली बार अपने बच्चे को देखना
दुनिया में सबसे बेहतरीन अनुभव है और इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
महाराष्ट्र के नासिक में जन्मीं दीपाली के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री है और एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले इस क्षेत्र में काम भी किया है. वहीं दीपाली कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं. वहीं टीवी शो 'हम लड़कियां' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं दीपाली ने देवयानी,देवी और एजेंट राघव- क्राइम ब्रांच में भी काम किया है.
शेयर की थी बंबी बंप की पिक्चर्स
प्रेग्नेंसी के दौरान दीपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेबी बंप की पिक्चर्स भी शेयर की थीं. उन्होंने अपने अकाउंट पर टीवी
शो के गेटअप के अलावा हसबैंड व दोस्तों के साथ भी तस्वीरें पोस्ट की हैं.