scorecardresearch
 

Deepesh Bhan के आखिरी पलों में क्या हुआ था? नीचे गिरे, थमने लगीं सांसें...फिर दोस्त की बाहों में तोड़ा दम

दीपेश भान अब हमारे बीच नहीं हैं. अपने आइकॉनिक रोल्स की वजह से दीपेश हमेशा याद किए जाएंगे. प्रेयर मीट में दीपेश भान के दोस्त जैन खान ने एक्टर के आखिरी कुछ मिनटों की कहानी बयां की. मीडिया से बातचीत में जैन ने दीपेश भान के आखिरी पलों को याद किया.

Advertisement
X
दीपेश भान
दीपेश भान

सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' फेम मलखान यानी दीपेश भान अब हमारे बीच नहीं रहे. महज 41 साल की उम्र में दीपेश भान अलविदा कह हमेशा के लिए चले गए. सोमवार को दीपेश भान की याद में प्रेयर मीट रखी गई. जहां शो 'भाबीजी घर पर हैं' की स्टारकास्ट के अलावा टीवी जगत के कई और सितारों ने शिरकत की.

Advertisement

दीपेश भान के दोस्त का अहम खुलासा

प्रेयर मीट में दीपेश भान के दोस्त जैन खान ने एक्टर के आखिरी कुछ मिनटों की कहानी बयां की. मीडिया से बातचीत में जैन ने दीपेश भान के आखिरी पलों को याद करते हुए कहा- सुबह के 7.20 बजे थे. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे. दीपेश मेरे पास आए वो चाहते थे मैं खेलने आऊ. वो आमतौर पर शनिवार को नहीं खेलते थे क्योंकि उनका कॉल टाइम होता था. लेकिन उस दिन दीपेश का शूट लेट शुरू होना था. वो मेरे लिए काफी सपोर्टिव थे. हम काम के बारे में बात करते थे. 

दीपेश के आखिरी पलों में क्या हुआ था?

दीपेश बॉलिंग टीम में थे और मैं बैटिंग. दीपेश ने एक ओवर बॉलिंग की और मेरे पास टोपी लेने आए थे. तभी वे मेरे पैरों में गिर पड़े और मुझे उनकी सांसें थमने का आभास हो रहा था. मैं शॉक्ड था. मैंने कभी दीपेश को ऐसे नहीं देखा था. वो काफी एक्टिव थे. मैंने उन्हें कभी बीमार नहीं देखा था. वो सभी को हंसाते थे. हम सभी सुन्न थे. हमने एंबुलेंस बुलाई लेकिन उसमें ज्यादा समय लग रहा था. हमारे पास वक्त नहीं था. इसलिए हमने गाड़ी ली और अस्पताल निकले. लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मैं इस नुकसान से उभर नहीं पाऊंगा, मीडिया लगातार मुझे फोन कर रही थी, पर मैं दर्द में था. दोस्त को अपनी बाहों में दम तोड़ते देखना, ये सबसे खौफनाक फीलिंग है.

Advertisement

दीपेश के बच्चे का ख्याल रखेंगे उनके दोस्त

जैन खान ने बताया कि दीपेश का बच्चा काफी छोटा है. वे उनके बेटे के साथ खेला करते थे. दीपेश का बेटा जैन को चाचा बुलाता है. दीपेश चाहते थे उनका बेटा सिंगर बने. मगर दीपेश का सपना, बस सपना ही रह गया. जैन ने कहा कि वो दोस्त दीपेश के बेट के लिए कुछ तो करेंगे. जैन ने लोगों से दीपेश को लेकर गलत खबरें न फैलाने की अपील की. कहा गया कि जरूरत से ज्यादा वर्कआउट ने दीपेश की जान ली. जैन ने इन खबरों को सरासर गलत बताया.

दीपेश के आकस्मिक निधन से उनके दोस्त और करीबियों को ही नहीं, फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है. दीपेश को याद कर सभी की आंखें नम हैं.

 

Advertisement
Advertisement