scorecardresearch
 

Deepesh Bhan की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोईं शुभांगी अत्रे, इमोशनल हुए 'भाबी जी घर पर हैं' के स्टार्स

दीपेश भान की प्रेयर मीट के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. मलखान की प्रेयर मीट में उनके शो 'भाबी जी घर पर हैं' के सभी स्टार्स बेहद उदास और गम में डूबे दिखे. हर किसी की आंखें नम हैं और चेहरे पर दीपेश के जाने का दर्द साफ दिखाई दे रहा है. सोमवार को दीपेश भान की प्रेयर मीट रखी गई, जहां उनके साथ काम करने वाले स्टार्स ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X
दीपेश भान और शुभांगी अत्रे
दीपेश भान और शुभांगी अत्रे

टीवी की दुनिया को अपनी एक्टिंग की चमक से रोशन करने वाले दीपेश भान हमेशा के लिए रुख्सत हो गए हैं. ‘भाबी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाकर फैंस के दिल जीतने वाले दीपेश के निधन से हर कोई सदमे में है. सोमवार को दीपेश भान की प्रेयर मीट रखी गई, जहां उनके साथ काम करने वाले स्टार्स ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. 

Advertisement

दीपेश की प्रेयर मीट पर रोईं 'अंगूरी भाभी'

दीपेश भान की प्रेयर मीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. मलखान की प्रेयर मीट में उनके शो 'भाबी जी घर पर हैं' के सभी स्टार्स बेहद उदास और गम में डूबे दिखे. हर किसी की आंखें नम हैं और चेहरे पर दीपेश के जाने का दर्द साफ दिखाई दे रहा है. 

दीपेश को श्रद्धांजलि देते हुए शो की 'अंगूरी भाभी' उर्फ  शुभांगी अत्रे तो खुद को संभाल ही नहीं पाईं. एक्टर की प्रेयर मीट में शुभांगी फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. शुभांगी को इस तरह से रोता हुआ देखकर किसी के भी आंखों में आंसू आ सकते हैं. 

 

शुभांगी के अलावा दीपेश की प्रेयर मीट में वैभव माथुर, कीकू शारदा, विदिशा श्रीवास्तव समेत टीवी की दुनिया के कई कलाकार पहुंचे. 

Advertisement

 

 

दीपेश की उम्र सिर्फ 41 साल थी. इतनी कम उम्र में दीपेश ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. दीपेश के निधन से हर कोई दुखी है. दीपेश के कुछ सपने अधूरे रह गए. वे टीवी के बाद ओटीटी पर काम करके और नाम कमाना चाहते थे. लेकिन अपने सपने को जीने से पहले ही जिंदगी ने उनसे सांसें छीन लीं. दीपेश भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके चाहने वालों के दिल में जिंदा रहेंगी.

जाते-जाते यही कहेंगे कि दीपेश भान आप बहुत याद आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement