scorecardresearch
 

'भाबी जी घर पर हैं' के 'मलखान' का वो सपना, जो अधूरा रह गया

दीपेश भान का सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने पर पता चलता है कि उन्हें इंस्टा रील बनाने का काफी शौक था. इसके अलावा वो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग थे. फिटनेस का ध्यान रखने के बावजूद कम उम्र में हुई एक्टर की मौत हर किसी के लिये काफी शॉकिंग है.

Advertisement
X
दीपेश भान फैमिली
दीपेश भान फैमिली

'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के 'मलखान' यानी दीपेश भान (Deepesh Bhan) अब इस दुनिया में नहीं रहे. 23 जुलाई को 41 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. अब तक यकीन कर पाना मुश्किल है कि सबको हंसाने वाले मलखान को अब हम टीवी पर नहीं देख सकेंगे. हर पल यही लग रहा है कि काश ये खबर झूठी होती. पर अफसोस ये सच है. 

Advertisement

पत्नी के पास नहीं है नौकरी 
दीपेश भान टीवी के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने हमेशा सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. 'भाबीजी घर पर हैं' के अलावा भी वो बाकी भूतवाला सीरियल, एफआईआर, कॉमेडी क्लब, कॉमेडी का किंग कौन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और सुन यार चिल मार जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं. एक्टर की को-स्टार चारुल मलिक का कहना है कि वो आगे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने की प्लानिंग कर रहे थे. पर उनका ये सपना बस सपना ही रह गया. 

तीन साल पहले दीपेश भान की शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है. दीपेश भान की मौत ने उनकी फैमिली को बुरी तरह तोड़ दिया है. दिल्ली के रहने वाले दीपेश भान हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते. यही सपना लेकर वो मुंबई आये और पूरा भी किया. 

Advertisement

फिटनेस फ्रीक थे दीपेश भान 
'भाबीजी घर पर हैं' के मलखान रील लाइफ की तरह रिलयलाइफ में भी बेहद जिंदादिल इंसान थे. दीपेश भान का सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने पर पता चलता है कि उन्हें इंस्टा रील बनाने का काफी शौक था. इसके अलावा वो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग थे. फिटनेस का ध्यान रखने के बावजूद कम उम्र में हुई एक्टर की मौत हर किसी के लिये काफी शॉकिंग है. दीपेश भान के को-एक्टर्स का कहना है कि वैसे वो बहुत मस्ती करने वाले शख्स थे, लेकिन कुछ चीजों को लेकर जल्दी परेशान हो जाते थे. दीपेश भान आज भले दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी दी हुई यादें हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी. उम्मीद है कि मुश्किल घड़ी में दीपेश भान के चाहने वाले उनके परिवार को बिखरने नहीं देंगे. 

 

Advertisement
Advertisement