scorecardresearch
 

'दीया और बाती हम' फेम दीपिका और अनस में थप्पड़ के बाद हुई दोस्ती

टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' के सूरज उर्फ अनस रशीद और संध्या उर्फ दीपिका सिंह के बीच हाल ही में थप्पड़ मारे जाने की घटना सामने आई थी.

Advertisement
X
Anas Rashid and Deepika Singh
Anas Rashid and Deepika Singh

टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' के सूरज उर्फ अनस रशीद और संध्या उर्फ दीपिका सिंह के बीच हाल ही में थप्पड़ मारे जाने की घटना सामने आई थी.

Advertisement

दीपिका द्वारा अनस को सरेआम थप्पड़ मारे जाने के बाद सबको यही लगा कि अब इन दोनों के बीच मतभेद हमेशा बने रहेंगे लेकिन अब यह खबर आई है कि दोनों के बीच एक बार फिर दोस्ती हो गई है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, ऑन सेट दीपिका ने कहासुनी के बीच अनस को थप्पड़ मारा था और पूरा माहौल खराब हो गया था लेकिन अब दोनों के बीच प्रोफेशनल लेवल पर दोस्ती हो गयी है.

एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'निजी कारणों से हुई घटना के बीच में हम अपने शो को प्रभावित नहीं करना चाहते और इसी कारण से अब सिर्फ और सिर्फ दर्शकों के लिये हम दोनों प्रोफेशनली जमकर काम करेंगे और जो भी हुआ वो एक इतिहास था, अब आगे हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं. वहीं अनस ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जो भी सेट पर हुआ वो हो गया. दीपिका को-स्टार हैं और हम दोनों एक साथ काम करते रहेंगे'.

Advertisement
Advertisement