खबरों की माने तो 'कॉफी विद करण' के इस सीजन में दीपिका पादुकोण 'xXx: द जेंडर केज' के को-स्टार विन डीजल के साथ नजर आ सकती हैं.
हालांकि इस बात की पुष्टि ना दीपिका की टीम की तरफ से हुई है और ना ही 'कॉ़फी विद करण' की टीम की तरफ से.
दरअसल सोमवार को दीपिका ने ट्वीट किया था कि विन भारत आपका बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 12 और 13 जनवरी को आपसे मुलाकात होगी. हमारी तरफ से बहुत सारा प्यार.
विन,
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 3, 2017
इंडिया बेसब्री से तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है! जल्द ही मुलाकात होगी, १२ और १३ जनवरी को!
हम सबका ढेर सारा प्यार! ❤ pic.twitter.com/VYqJ76WkjG