scorecardresearch
 

'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह ऑफस्क्रीन भी हैं अच्छी बहू

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'दीया और बाती हम' में संध्या यानी कि दीपिका सिंह सीरियल में एक परफेक्ट बहू का किरदार निभाती नजर आती हैं. लेकिन क्या आपको पता है असल जिंदगी में भी दीपिका एक कुशल बहू हैं.

Advertisement
X
दीपिका सिंह
दीपिका सिंह

Advertisement

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'दीया और बाती हम' में संध्या यानी कि दीपिका सिंह सीरियल में एक परफेक्ट बहू का किरदार निभाती नजर आती थीं. लेकिन क्या आपको पता है असल जिंदगी में भी दीपिका एक कुशल बहू हैं.

जब भी समय मिलता है दीपिका घर के कामों में लग जाती हैं. दीपिका का तड़के सुबह शेड्यूल होने के बावजूद वह अपने पति रोहित गोयल के लिए खाना बनाती हैं. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर कुकिंग करते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की है. इस तस्वीर में उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है, जिसे देखकर पता चलता है कि दीपिका को खाना बनाना कितना पसंद है.

इस तस्वीर के अलावा दीपिका ने ओडिसी डांस क्लास जाते वक्त की फोटो भी शेयर की है.

 

#earlymorning #cooking #totallylovingit 😇😇

A photo posted by Deepika Singh (@deepikasingh150) on

Advertisement

 

Motivational Monday #BeFit

A photo posted by Deepika Singh (@deepikasingh150) on

Advertisement
Advertisement