scorecardresearch
 

Diya Aur Baati Hum फेम दीपिका सिंह अब बड़े पर्दे पर करेंगी राज, इस फिल्म से करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू

फिल्म में अपने किरदार के बारें बात करते हुए दीपिका ने कहा- मौसमी का कैरेक्टर मेरे दिल के काफी करीब है. वह एक ऐसी लड़की है, जिसने जिंदगी में कुछ नियम बनाए हैं और वो अपने असूलों से कंप्रोमाइज नहीं करती है.

Advertisement
X
दीपिका सिंह
दीपिका सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बड़े पर्दे पर दिखेंगी दीपिका सिंह
  • बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं एक्ट्रेस

'दीया और बाती हम' सीरियल में काम करके घर घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह अब बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. पॉपुलर शो 'दीया और बाती हम' में एक संस्कारी बहू के किरदार से लोगों के दिलों में बसने वाली एक्ट्रेस अब अपनी पहली फिल्म टीटू अंबानी के साथ बड़े पर्दे पर दिखने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

फिल्म में कैसा होगा दीपिका का रोल?
दीपिका सिंह अपनी डेब्यू फिल्म में मौसमी के किरदार में नजर आएंगी. मौसमी एक ऐसी लड़की है, जो अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती है. फिल्म की कहानी मौसमी और टीटू के ईर्द-गिर्द घूमती है. मौसमी को लगता है कि टीटू और वह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. लेकिन मुश्किल तब आती है जब टीटू के फैसलों से उनके बीच प्यार के रिश्तों में दरार आ जाती है. 

IIFA 2022: Kriti Sanon को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, स्ट्रैप्लेस गाउन में ग्लैमरस लुक से बिखेरा जलवा 

फिल्म में अपने किरदार के बारें बात करते हुए दीपिका ने कहा- मौसमी का कैरेक्टर मेरे दिल के काफी करीब है. वह एक ऐसी लड़की है, जिसने जिंदगी में कुछ नियम बनाए हैं और वो अपने असूलों से कंप्रोमाइज नहीं करती है.

Advertisement

फिल्म की कहानी एक मिडिल क्लास फैमिली की सिंपल लव स्टोरी पर बेस्ड है, जो जिंदगी के बड़े मैसेज को एंटरटेनिंग अंदाज में पेश करती है. टीटू अंबानी 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में  रिलीज होगी.  

IIFA 2022: अभिषेक को डांस करता देख Aishwarya Rai भी थिरकीं, सीट पर बैठकर ही लगाए ठुमके 

फिल्म में  दिखेंगे ये स्टार्स

दीपिका की डेब्यू फिल्म को  उनके हसबैंड रोहित गोयल ही डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में दीपिका के अपोजिट लीड रोल में तुषार पांडे नजर आएंगे. इनके अलावा रघुबीर यादव,  सपना सैंड,  वीरेंद्र सक्सेना, समता सागर और बिजेंद्र काला भी अहम रोल में दिखेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement