scorecardresearch
 

Shark Tank India के नए जज की चर्चा, तेवर देख फैन्स बोले- अशनीर ग्रोवर इज बैक

WTF फिटनेस की पिच में जो कमियां हैं, उन्हें प्वॉइंटआउट करते दीपिंदर नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो वीडियो में दीपिंदर बताते दिख रहे हैं कि किस तरह डिटेल्स पर ध्यान नहीं दिया गया. साथ ही पार्टनर्स और कस्टमर्स को स्टार्ट-अप टीम ने इज्जत नहीं दी.

Advertisement
X
दीपिंदर गोयल, अशनीर ग्रोवर
दीपिंदर गोयल, अशनीर ग्रोवर

टीवी के पॉपुलर बिजनेस शो 'शार्क टैंक इंडिया' का नया सीजन आ चुका है. और इसी के साथ चर्चाएं तेज हो रही हैं जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल पर. वो इशलिए, क्योंकि दीपिंदर को लोग अशनीर ग्रोवर 2.0 जो कह रहे हैं. वीडियोज देखने के बाद मैक्सीमम लोगों का यही कहना है. सोशल मीडिया पर वैसे तो कई वीडियोज आ चुके हैं, पर एक कुछ ज्यादा ही वायरल हो रहा है. इसमें दीपिंदर WTF फिटनेस को पिच करने आए स्टार्ट-अप्स को फीडबैक देते नजर आ रहे हैं. दीपिंदर का कहना है कि उनके बिजनेस आइडिया में काफी कमियां हैं. जिस तरह से उन्होंने अपने बिजनेस को पिच किया है, वो ठीक तरह से प्रेजेंट नहीं किया गया है. 

Advertisement

वायरल हो रहा वीडियो
WTF फिटनेस की पिच में जो कमियां हैं, उन्हें प्वॉइंटआउट करते दीपिंदर नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो वीडियो में दीपिंदर बताते दिख रहे हैं कि किस तरह डिटेल्स पर ध्यान नहीं दिया गया. साथ ही पार्टनर्स और कस्टमर्स को स्टार्ट-अप टीम ने इज्जत नहीं दी. दीपिंदर ने कहा- फोन नंबर जो आपने मेनशन किया है, वो 9 अंकों का क्यों हैं, 10 का क्यों नहीं? डिटेल पर ध्यान दो. 'इंडियाज मोस्ट' में 'M' कैपिटल क्यों रखा है? AI मॉडल में क्या तुम ग्रामर ठीक करने बैठे थे? ये तुम क्या दिखा रहे हो? तुम टीवी पर हो भाई. 

"क्या तुम अपने ब्रैंड को प्यार नहीं करते? अपने कस्टमर्स को कुछ तो प्यार और इज्जत दिखाओ. अगर तुम्हारे CV में कोई टाइपो मिलेगा तो उसे फौरन स्वाइप लेफ्ट कर दिया जाएगा. कोई स्वाइप राइट नहीं करेगा. तुम्हें क्यों हम दो सेकेंड से भी ज्यादा का समय दें, वो भी सुनने के लिए. क्योंकि तुम नेशनल टेलीविजन पर हो, इसलिए तुम्हें सुनना चाहिए हम लोगों को. नहीं."

Advertisement

इंटरनेट पर फैन्स दीपिंदर के इस लेटेस्ट एपिसोड को देखना काफी एन्जॉय कर रहे हैं. उन्हें पसंद आ रहा है. सभी फैन्स का ये कहना है कि पहले एपिसोड से बेहतर तो दूसरे वाला है. एक यूजर ने लिखा- पीयूष और अशनीर की जगह जो ले पाया है वो दीपिंदर ही है. एक और यूजर ने लिखा- असनीर ने कहा था कि उसने बिजनेस की कला दीपिंदर से सीखी है. अब देखने के बाद समझ आ रहा है कि अशनीर पर दीपिंदर का क्या असर रहा होगा. 

बता दें कि अशनीर, 'शार्क टैंक इंडिया' के काफी पॉपुलर जज रह चुके हैं. हालांकि, पूर्व कंपनी BharatPe संग इशूज होने के चलते अशनीर दूसरे सीजन में बतौर जज न आ सके थे. इस बार के सीजन के जजेज की लिस्ट में अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह, अमन गुप्ता और रितेश अग्रवाल भी शामिल हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement