एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल टीवी और बॉलीवुड का जाना-माना नाम रही हैं. 'कोयला' और 'बादशाह' जैसी फिल्मों में दीपशिखा ने काम कर पहचान बनाई थी. इसके बाद उन्हें 'सोन परी', 'सुराग' और 'कशमकश जिंदगी की' जैसे टीवी शोज में भी देखा गया. इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्हें 30 साल पूरे हो चुके हैं. दीपशिखा बचपन से ही फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई थीं लेकिन सही गाइडेंस ना मिलने के चलते बड़ा करियर नहीं बना पाईं. ऐसा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा. इसी बातचीत में उन्होंने अपनी शादी और तलाक को लेकर भी खुलकर बात की.
दीपशिखा झेला तलाक का दर्द
दीपशिखा नागपाल ने 1997 में अपनी पहली शादी की थी. उनके पति जीत उपेंद्र संग शादी से पहले उनकी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. दीपशिखा ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि उन्होंने शादी लोगों के प्रेशर में आकर, जल्दबाजी में की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय में ऐसा होता था कि लोग कहते थे 'तुम 20 साल की हो गई हो अब शादी के बारे में सोचो.' उनकी अच्छी दोस्ती दीप से थी तो उन्होंने उन्हीं से शादी का फैसला किया. हालांकि दूसरे ही दिन उन्हें समझ आ गया था कि उनसे गलती हो गई है. फिर भी उन्होंने उस शादी को 8 सालों तक चलाया.
दीप संग दीपशिखा के दो बच्चे हुए. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से बच्चे चाहती थीं भले ही उनका मन शादी का हो या न हो. जब उनका बेटा 8 महीने का था तब वो पहले पति से अलग हो गई थीं. ये 2007 की बात है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने दोनों बच्चों को अकेले पाला है. दीपशिखा की मां एक्ट्रेस और पिता डायरेक्टर थे. ऐसे में बचपन में उनके मां-बाप घर पर नहीं रहते थे. उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ ऐसा नहीं करना चाहती थीं लेकिन किस्मत में शायद यही लिखा था. एक्ट्रेस को तलाक के बाद अकेले ही बच्चों और घर दोनों को संभालना पड़ा. वो दिनभर काम करती थीं और रात को बच्चों को कहानियां सुनाकर सुलाती थीं.
डिलीवरी के तीसरे दिन शुरू किया काम
दीपशिखा नागपाल ने बताया कि अपनी डिलीवरी के तीसरे दिन वो बेबी और उसकी नैनी को लेकर शूट पर पहुंच गई थीं. उन्होंने दोबारा काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें जो भी खाने का मन होता उनके को-स्टार्स उनके लिए लाते. उनका खूब ख्याल रखा जाता. तलाक के बाद दीपशिखा के पहले पति ने आर्थिक रूप से उनकी कोई मदद नहीं की थी. न ही उन्होंने मांगी. उन्होंने अपने पेरेंट्स से भी मदद नहीं मांगी थी. हालांकि उनके खुद के दोस्त तलाक के बाद उनसे उखड़ गए थे. दोस्त उन्हें भला-बुरा कहकर डीमोटिवेट करते थे. उनका कहना था कि अब दीपशिखा का तलाक हो चुका है, वो अब किसी और की नहीं हो पाएंगी. उन्हें किसी के साथ फ्लर्ट करना शोभा नहीं देता.
क्यों दीपशिखा ने की दूसरी शादी?
दूसरी शादी को लेकर दीपशिखा नागपाल ने आगे बात की. एक्ट्रेस की मुलाकात उनके दूसरे पति केशव अरोड़ा से साल 2009 में हुई थी. तब वो फिल्म 'ये दूरियां' की शूटिंग कर रही थीं. दोनों इस प्रोजेक्ट में साथ थे. उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं. एक्ट्रेस का कहना है कि उस वक्त तक उनके बच्चों को पिता की जरूरत थी. वो स्कूल में दूसरे बच्चों को देखते और घर आकर एक्ट्रेस से अपने पिता न होने का दुख बयां करते. केशव की दीपशिखा के बच्चों से अच्छी बनती थी. ऐसे में उन्होंने केशव से शादी का फैसला किया. लेकिन अफसोस ये रिश्ता भी ज्यादा वक्त नहीं टिक सका.
दीपशिखा ने कहा कि केशव और उनके बीच 5 से 6 सालों का अंतर था. उन्होंने बच्चों के लिए केशव से शादी की. हालांकि चीजें वैसी नहीं रहीं जैसा वो चाहती थीं और ये शादी चार सालों में खत्म हो गई. दीपशिखा ने कहा कि लोग उन्हें कहते थे कि उनका एक तलाक हुआ है, जल्द दूसरा भी होगा. इस बात का पहले उन्हें बुरा लगता था. लेकिन बाद में उन्हें फर्क पड़ना बंद हो गया. दीपशिखा ने कहा कि उनका दूसरा तलाक होने के बाद वो एकदम टूट गई थीं. वो डिप्रेशन में चली गई थीं. हालांकि बाद में बच्चों और शो से जुड़े लोगों की वजह से उनका हाल बेहतर हुआ था.
नहीं मांगी शाहरुख-सलमान से मदद
दीपशिखा नागपाल, शाहरुख खान और सलमान खान की करीबी रही हैं. जब उन्होंने पहले और दूसरे तलाक का दर्द झेला तब भी उन्होंने दोनों सुपरस्टार्स से मदद नहीं मांगी थी. इस बारे में पूछे जाने पर दीपशिखा ने कहा कि वो सलमान से शादी को लेकर मजाक कर लेती थीं. लेकिन उन्होंने कभी दोनों स्टार्स से कोई मदद नहीं मांगी. उन्हें लगता था कि ये सब उनकी जिंदगी है, इसका रोना दूसरों के सामने रोना सही नहीं है. सालों बाद कोविड के दौरान दीपशिखा नागपाल अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने का मौका मिला. इसके बाद वो इमोशनल रूप से मजबूत हुई हैं.